नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. कई इलाकों में मंगलवार शाम झमाझम बारिश हुई. मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट आई है, जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, बारिश के बाद लोगों को प्रदूषण से राहत मिलती नजर आ रही है.
इससे पहले आईएमडी की तरफ से मंगलवार सुबह पूर्वानुमान में बारिश होने के आसार जताए गए थे. सुबह के वक्त दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज सुबह औसत एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया था, लेकिन बारिश के बाद दिल्ली के प्रदूषण में थोड़ी बहुत राहत मिली. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलने की संभावना है.