कवर्धा: उत्तर भारत की ओर से आ रही सर्द हवाओं के चलते कबीरधाम में कड़ाके की सर्दी है. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव और रजाई का सहारा ले रहे हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत रोज कमाकर खाने वालों की है. स्कूली बच्चों और दफ्तर जाने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. धूप निकलने के बाद ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक शहरी क्षेत्र में दिन का तापमान 15 डिग्री और रात का तापमान 10 डिग्री दर्ज किया जा रहा है.
कवर्धा में 5 डिग्री तक पहुंचा पारा, चिल्फी में नजर आई बर्फ जैसी चादर - COLD WAVE IN KAWARDHA
वनांचल में लगातार पारा गिरते जा रहा है. कोल्ड अटैक के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 15, 2024, 3:27 PM IST
कवर्धा बना कश्मीर: वनांचल इलाके में सर्दी का सितम और जोरों पर है. यहां दिन का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आस पास बना हुआ है. रात का तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है. सर्दी का असर लोगों के रोजमर्रा के जीवन पर भी नजर आने लगा है. शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. इलाके के चिल्फी, रेंगाखार, रायपुर, झलमला समेत कई गांव में सुबह के वक्त ओस की बूंदें जमी रहती है. दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे बर्फ की चादर फैली हो.
कबीरधाम को कहते हैं मिनी शिमला: मिनी शिमला के नाम से भी कबीरधाम को जाना जाता है. सर्दियों के मौसम में अक्सर यहां पारा पांच डिग्री के नीचे तक पहुंच जाता है. सर्दी के बढ़ने पर कुछ लोग इसका आनंद भी लेते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दी के मौसम में कबीरधाम और चिल्फी में पर्यटक भी आते हैं. मैकल पर्वत श्रृंखला के चलते ये पूरा इलाका पहाड़ों और जंगलों से घिरा है. इस वजह से यहां सर्दी ज्यादा पड़ती है.