नई दिल्ली:आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसी ने लाइबेरिया से आ रहे एक ऐसे यात्री को गिरफ्तार किया, जो रसगुल्ला के डिब्बे में कोकीन छुपा कर ला रहा था. इस कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 करोड़ है.
एयरपोर्ट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये शख्स एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. जब रसगुल्ला के डिब्बे को देखकर जांच एजेंसी को शक हुआ और उससे पूछा उसने बताया कि रसगुल्ले हैं. पैकिंग भी इस तरह से की गई थी कि बिल्कुल भी पता नहीं चल रहा था. लेकिन जब सख्ती से जांच की गई तो सारा राज खुल गया और रसगुल्ले के डिब्बे से कोकीन बरामद हुआ. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 24.90 करोड़ है.
16 रसगुल्ला के डिब्बे में छिपा कर रखा गया था कोकिन :जानकारी के अनुसार, 16 रसगुल्ला के डिब्बे थे जिसमें कोकीन को छुपा कर रखा गया था अब सुरक्षा एजेंसी आरोपी व्यक्ति से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है कि लाइबेरिया में कहां से कोकीन की इतनी बड़ी खेप लाई गई और उसे भारत में कहां-कहां भेजा जाना था.