धनबाद: जिले के बीसीसीएल लोदना एरिया 10 के घनुआडीह ओपी क्षेत्र के कुजामा आउटसोर्सिंग पर कोयला चोरों ने पथराव किया है. छापेमारी के लिए सीआईएसएफ की टीम पहुंची थी. इसी दौरान यह घटना हुई. कोयला चोरों को आक्रामक होते देख सीआईएसएफ ने खुद को बचाने के लिए दो राउंड फायरिंग की. जिसके बाद सभी कोयला चोर मौके से भाग निकले.
सीआईएसएफ की छापेमारी टीम में शामिल एक महिला कांस्टेबल भी घायल हुई है. छापेमारी टीम में शामिल सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि आउटसोर्सिंग माइंस से कोयला चोरी की शिकायत मिली थी. जिसके आलोक में सीआईएसएफ की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी. सीआईएसएफ की टीम को देख कोयला चोरों ने पथराव कर दिया.
उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने माइंस का रास्ता भी जाम कर दिया. उसके बाद पास की बस्ती से पूरी भीड़ जुट गई. लोग काफी आक्रामक दिख रहे थे. सड़क खाली कराने के लिए हवाई फायरिंग की गई. जिसके बाद लोग भाग निकले.
इस बीच घनुआडीह थाना प्रभारी सोनू कुमार का कहना है कि सीआईएसएफ की टीम छापेमारी के लिए बीसीसीएल कुजामा माइंस पहुंची थी. इसी दौरान ग्रामीणों और सीआईएसएफ के बीच पथराव हुआ. इस घटना में छापेमारी करने वाली टीम में शामिल एक महिला कांस्टेबल घायल हो गई. आत्मरक्षा के लिए सीआईएसएफ ने हवा में दो राउंड फायरिंग भी की. मामले में सीआईएसएफ की ओर से लिखित शिकायत की गई है. मामले की जांच की जा रही है.