दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोयला ब्लॉक आवंटन मामले के आरोपी नवीन जिंदल को विदेश जाने की अनुमति मिली - Naveen Jindal Coal scam

Rouse Avenue Court: दिल्ली की एक अदालत ने कोयला ब्लॉक आवंटन मामले के आरोपी नवीन जिंदल की विदेश जाने की याचिका मंजूर कर ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 23, 2024, 9:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उद्योगपति और कांग्रेस नेता नवीन जिंदल को विदेश जाने की इजाजत दे दी है. स्पेशल जज अरुण भारद्वाज ने नवीन जिंदल को 1 फरवरी से 20 फरवरी तक विदेश जाने की इजाजत दी है. नवीन जिंदल कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में आरोपी हैं. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने नवीन जिंदल को एक करोड़ रुपये के मुचलके के आधार पर विदेश जाने की इजाजत दी.

ये भी पढ़ें: सिर्फ तीन दिन ही क्यों, हर दिन फहराइए तिरंगा: नवीन जिंदल

कोर्ट ने नवीन जिंदल को 1 फरवरी से 20 फरवरी तक मोजाम्बिक, इटली, स्पेन, चेक गणराज्य, ब्रिटेन, अमेरिका और वेनेजुएला जाने की इजाजत दी है. कोर्ट ने कहा कि वे विदेश यात्रा के दौरान किसी भी साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ करने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे. कोर्ट ने कहा कि उन्होंने इस बात की अंडरटेकिंग दी है कि वह अपनी विदेश यात्रा के दौरान कोर्ट में होने वाली कार्यवाही को चुनौती नहीं देंगे और अपनी पहचान पर कोई विवाद नहीं करेंगे.

कोर्ट ने कहा कि नवीन जिंदल को इसके पहले भी विदेश जाने की अनुमति मिली थी और वह कोर्ट की शर्तों के मुताबिक तय समय पर भारत लौट आए. नवीन जिंदल के खिलाफ कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला के तीन मामले दर्ज हैं. इनमें दो मामलों की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई झारखंड के अमरकोंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लॉक और मध्यप्रदेश के उतरन नॉर्थ कोयला ब्लॉक आवंटन घोटालों की जांच कर रही है, जिसमें नवीन जिंदल आरोपी हैं. इसके अलावा नवीन जिंदल के खिलाफ दर्ज एक मामले की जांच ईडी कर रही है.

ये भी पढ़ें: Coal Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने नवीन जिंदल को 15-31 अक्टूबर तक विदेश यात्रा की इजाजत दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details