दिल्ली

delhi

दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के दाम में ढाई रुपए की कटौती, जानें, नया रेट

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 6, 2024, 10:39 PM IST

CNG price reduced in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में सीएनजी का इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है. बुधवार को सीएनजी के दाम में 2.50 रुपए प्रति किलो की कटौती कर दी गई है. आइए जानते हैं इसके बाद दिल्ली एनसीआर में क्या हैं सीएनजी के रेट.

CNG price reduced in Delhi NCR
CNG price reduced in Delhi NCR

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को सीएनजी के दाम में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती कर दी गई. इसके बाद दिल्ली में सीएनजी का नया रेट 74.09 रुपये प्रति किलो, नोएडा और गाजियाबाद में 78.70 रुपये प्रति किलो और गुरुग्राम में 82.12 प्रति किलो हो गया है. इससे पहले सीएनजी के दामों में कई बार इजाफा किया गया था, लेकिन सीएनजी की कीमतों में कटौती से लोगों ने राहत की सांस ली है.

इससे पहले दिल्ली में सीएनजी का दाम 76.59 रुपए प्रति किलो था. इसी तरह नोएडा में सीएनजी के दाम 81.20 रुपए पर किलो, गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 81.20 रुपए पर किलो और गुरुग्राम में सीएनजी के दाम 82.62 रुपये प्रति किलो थे. वहीं, करनाल में जहां पहले सीएनजी के दाम 82.93 रुपये प्रति किलो था. अब दामों में कटौती के बाद सीएनजी का नया रेट 80.43 प्रति किलोग्राम हो गया है.

यह भी पढ़ें-9 मार्च को गाजियाबाद में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, अधिक से अधिक वादों का होगा निपटारा

बता दें, पिछले साल दिसंबर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के दाम बढ़ाए थे. उस वक्त सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी के लिए प्राकृतिक गैस की बढ़ी कीमतों को जिम्मेदार ठहराया था. लेकिन चुनाव के पहले सीएनजी के दामों में कटौती से लोगों को बड़ी राहत मिली है. सीएनजी की नई दरें गुरुवार सात मार्च सुबह 6:00 बजे से लागू होंगी.

यह भी पढ़ें-जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने जा रही विभिन्न महिला संगठन की कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस पर लगे मारपीट के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details