उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में सैन्य चिकित्सा के बदलते पैटर्न पर CME, युद्धक्षेत्र में सैनिकों की जान बचाने पर जोर

CME ORGANIZED : सेना के डॉक्टरों और नर्सिंग अधिकारियों सहित दो सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 6:56 AM IST

लखनऊ : लखनऊ छावनी स्थित आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और कॉलेज के मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह अशोक चक्र सभागार में ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी) की तरफ से "सैन्य चिकित्सा के बदलते प्रतिमान: अनिवार्यताएं और आगे का रास्ता" विषय पर एक सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) आयोजित की गई.

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि 22 नवंबर को इस सीएमई के उद्घाटन समारोह में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं की महानिदेशक (डीजीएएफएमएस) सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन, एवीएसएम, वीएसएम ने आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज के कमांडेंट और एएमसी रिकॉर्ड्स के प्रभारी लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह और ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज लखनऊ के कमांडेंट व मुख्य प्रशिक्षक मेजर जनरल पराग ए देशमुख के साथ पारंपरिक रूप से उद्घाटन किया.

स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ देश भर से सेना, नौसेना और वायु सेना के डॉक्टरों और नर्सिंग अधिकारियों सहित 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह ने पिछले कुछ वर्षों में सैन्य चिकित्सा के विकास, गतिशील और तेजी से बदलते युद्धक्षेत्र के माहौल और सैन्य चिकित्सा में तथ्य की जांच करने और नई अवधारणाओं और प्रौद्योगिकियों को अपनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला.

अपने भाषण में सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन, एवीएसएम, वीएसएम ने अधिक से अधिक सैनिकों की जान बचाने और अच्छी तरह से सुसज्जित, इष्टतम के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए कॉम्बैट मेडिकल सपोर्ट में प्रौद्योगिकी संचालित समाधानों के संपूर्ण स्पेक्ट्रम के दोहन के महत्व पर जोर दिया.

जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्य भाषण एयर वाइस मार्शल अनुपम अग्रवाल, वीएसएम, सहायक वायु सेना प्रमुख (चिकित्सा) ने दिया. जिन्होंने इसी तरह के संघर्षों से निपटने के लिए सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के प्रशिक्षण और तैयारियों पर रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव का एक महत्वपूर्ण विश्लेषण दिया. दूसरा मुख्य भाषण एयर वाइस मार्शल कौशिक चटर्जी, कमांडेंट, कमांड हॉस्पिटल (वायु सेना) ने दिया, जिन्होंने सशस्त्र बलों में मानसिक लचीलेपन के महत्व और युद्ध में इसके महत्व पर विचार-विमर्श किया.

सीएमई में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के वरिष्ठ और अनुभवी डॉक्टरों की अध्यक्षता में पांच वैज्ञानिक सत्र शामिल हैं, जिसमें तीनों सेवाओं के साथ-साथ सेना डेंटल कोर और सेना के वक्ताओं ने सैन्य चिकित्सा के विशिष्ट क्षेत्र में वर्तमान और भविष्य के महत्व के विविध विषयों पर विचार-विमर्श शामिल है. नर्सिंग सेवा, सीएमई के विभिन्न सत्रों के दौरान विचार-विमर्श, बातचीत और आगामी चर्चाओं का उद्देश्य तीनों सेवाओं के संबंध में सैन्य चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य के नवाचारों, अवधारणाओं और सिद्धांतों के विचार, अनुसंधान और कार्यान्वयन को आगे बढ़ाना, विशेष रूप से बदलते प्रतिमानों पर प्रकाश डाला.

यह भी पढ़ें : आगरा में STF ने दबोचा फर्जी फौजी, 20 हजार रुपये में बना रहा था आर्मी कैंटीन का अवैध कार्ड

यह भी पढ़ें : भारतीय सेना के लिए IIT कानपुर ने बनाया घातक स्वदेशी ड्रोन, मिनटों में ढेर होंगे दुश्मन

ABOUT THE AUTHOR

...view details