लखनऊःमानसूत्र सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पूरे तेवर में दिखाई दिए. समाजवादी पार्टी की ओर से यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे सवालों का सीएम योगी ने चुन-चुनकर जवाब दिया. सीएम ने सपा के साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.
इस दौरान सीएम योगी ने सपाइयों के आपराधिक इतिहास का आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए कोढ़ हैं, जिसे खत्म करना ही होगा. इसके साथ ही स्पष्ट किया कि वे कहीं जाने वाले नहीं हैं. उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई भी जारी रखने की बात कही.
अयोध्या में नाबालिग से रेप का आरोपी सपा नेता:सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में अति पिछड़ा वर्ग की 12 वर्षीय बच्ची से गैंगरेप में समाजवादी पार्टी का नेता मोईन शामिल है, जो सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का हिस्सा भी है. लेकिन सपा ने कोई कार्रवाई नहीं की. यही नहीं हरदोई की दुर्भाग्यपूर्ण एक घटना में समाजवादी पार्टी का पूर्व जिलाध्यक्ष वीरे उर्फ वीरेंद्र यादव है. उस पर 28 केस दर्ज हैं. ऐसे अपराधियों को गोली नहीं मारेंगे तो क्या माला पहनाएंगे.
लखनऊ के गोमतीनगर की घटना के आरोपियों के गिनाए नाम:लखनऊ के गोमतीनगर में बुधवार को बीच सड़क पर तेज बारिश के बीच महिला के साथ छेड़खानी करने वालों का नाम लेकर सीएम ने कहा कि इस घटना में भी पवन यादव, मोहम्मद अरबा जैसे आरोपी हैं. ये सद्भावना वाले लोग हैं. इनके लिए सद्बाभावना नहीं बुलेट ट्रेन चलाएंगे, जिसकी तैयारी की जा रही है. जो भी व्यक्ति अराजकता पैदा करने की कोशिश करेगा वो खुद भुक्तभोगी होगा.