लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी की यूपी में प्रतिनियुक्ति को एक साल बढ़ा दिया गया है. अंशुमान राम त्रिपाठी अब अगले वर्ष अगस्त अंत तक उत्तर प्रदेश में अपनी सेवाएं दे सकेंगे. बता दें कि अंशुमान मूल रूप से रेलवे सर्विसेज के अधिकारी हैं. वे प्रतिनियुक्ति पर सूचना विभाग में तैनात हैं.
सूचना विभाग के तहत महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां को निभा रहे अंशुमन राम त्रिपाठी सूचना विभाग की सेवा में संभवतः अकेले अधिकारी हैं जो प्रतिनियुक्ति पर आकर काम कर रहे हैं. 2013 बैच के रेलवे अधिकारी अंशुमान राम त्रिपाठी 2021 से अपर निदेशक सूचना का पदभार संभाल रहे हैं. वे रेलवे सेवा के अधिकारी हैं. जो प्रति नियुक्ति पर उत्तर प्रदेश में काम कर रहे.
पिछले दिनों उनका प्रतिनियुक्ति काल यूपी में समाप्त हो गया था. इसके बाद उनकी प्रतिनियुक्ति को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था. इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद अंशुमान को यूपी में काम करने के लिए अगले एक साल का अवसर और मिल गया है.
सूचना सेवा के अतिरिक्त आईएएस अधिकारियों में भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी में काम करने वाले अधिकारियों की संख्या ठीक-ठाक रहती है. मगर पिछले 7 साल में यह ट्रेंड घट रहा है. पिछले करीब 7 साल में यूपी के लगभग 15 आईएएस अधिकारियों ने यूपी को छोड़कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को तरजीह दी है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में लगभग 92 आईएएस अधिकारी ऐसे हैं जो सचिव प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव स्तर के हैं.
ये भी पढ़ेंःयोगी सरकार ने IAS राजेश सिंह से छीने सभी विभाग, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद उठाया कदम, तीन अफसरों को अतिरिक्त चार्ज