उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संसद में राहुल गांधी के बयान पर CM YOGI का पलटवार, बोले- एक्सीडेंटल हिंदू के शहजादे ने भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया - CM YOGI reaction - CM YOGI REACTION

यूपी के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के सोमवार को सदन (CM YOGI reaction) में 'हिंदू' पर की गई टिप्पणी को लेकर योगी आदित्यनाथ ने टिप्पणी जताई है. उन्होंने मांग की है कि राहुल गांधी को करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए.

राहुल गांधी के बयान पर CM YOGI की तीखी प्रतिक्रिया
राहुल गांधी के बयान पर CM YOGI की तीखी प्रतिक्रिया (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 8:00 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 8:40 PM IST

लखनऊ : संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 'हिन्दू' को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी निंदा की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राहुल गांधी ने अपने निंदनीय बयान से भारत माता की आत्मा को लहूलुहान करने का कार्य किया है, इसके लिए उन्हें दुनियाभर में फैले करोड़ों हिन्दुओं से माफी मांगनी चाहिए.


मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग ये मानते थे कि हो सकता है कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी परिपक्व होंगे, मगर खेद होता है कि उनका बयान अभी बचकाने से उभर नहीं पाया है. एक अपरिपक्व बुद्धि का व्यक्ति ही इस प्रकार का बयान देगा. हिन्दू भारत का मूल समाज है, भारत की आत्मा है. स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि गर्व से कहो हम हिन्दू हैं. हिन्दू कोई जाति सूचक या सम्प्रदाय सूचक शब्द नहीं है. मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा है. राहुल गांधी ने हिन्दुओं पर जो टिप्पणियां की हैं वह सत्य से परे भारत की मूल आत्मा को लहुलुहान करने जैसा है. भारत माता को लहुलुहान करने के लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए.


मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को लेकर जिन लोगों ने कुछ भ्रम पाला होगा, उनका भ्रम टूट गया होगा. राहुल गांधी को भारत की जनता से माफी मांगना चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि हिंदू भारत की मूल आत्मा है, हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है. यह बात स्वयं को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहने वाली जमात के 'शहजादे' को कैसे समझ में आएगी. उन्होंने कांग्रेस को मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई बताया.

क्या कहा राहुल ने

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार की तीखी आलोचना की. कहा, "हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय को खत्म करने की बात कही है... लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, घृणा, असत्य की बात करते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं सकते..." इस बीच पीएम मोदी ने हस्तक्षेप किया और कहा कि आप यह नहीं कह सकते कि सभी हिंदू हिंसक होते हैं. पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना बहुत गंभीर मामला है.

यह भी पढ़ें : लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण से विपक्ष में उत्साह, कहा- मंत्रियों को हस्तक्षेप के लिए मजबूर किया - Rahul Gandhi Speech in Lok Sabha

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी पर हमलावर BJP, भाई के बचाव में उतरीं प्रियंका, कहा- 'हिंदुओं का अपमान...' - Priyanka Gandhi

Last Updated : Jul 1, 2024, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details