उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर: कहा- फार्मेसी और फार्मा के क्षेत्र में यूपी बनेगा टॉप, ललितपुर में तैयार होगा पार्क - CM Yogi reached Gorakhpur

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर (CM Yogi reached Gorakhpur) पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में 25 करोड़ की लागत से स्थापित होने जा रहे फार्मेसी भवन का शिलान्यास किया.

ो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 10:23 PM IST

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में 25 करोड़ की लागत से स्थापित होने जा रहे फार्मेसी भवन का शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम योगी ने विश्वविद्यालय के उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को संबोधित किया.

फार्मा पार्क के लिए आवंटित की गई भूमि :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी कोशिश है कि उत्तर प्रदेश आने वाले समय में फार्मा और फार्मेसी के क्षेत्र में देश में टॉप स्थान हासिल करे. इसलिए उन्होंने ललितपुर में सैकड़ों एकड़ भूमि फार्मा पार्क के लिए आवंटित की है. जहां पर दवाओं को तैयार करने के लिए भविष्य की संभावनाओं पर कार्य किया जा रहा है. यही नहीं मेडिकल इक्विपमेंट (उपकरणों) की जरूरत को भी पूरा करने के लिए प्लांट लग रहा है. जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र की जरूर को पूरा करने में यूपी सक्षम होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां संकल्प होता है वहां संभावनाएं प्रबल होती हैं. इसलिए संकल्पित होकर किसी लक्ष्य के प्रति कार्य करने की आवश्यकता है, सफलता निश्चित मिलेगी. आज उत्तर प्रदेश जिस मुकाम को छू रहा है, उसके लिए एक दृढ़ संकल्प की आवश्यकता थी. यह पहले के वर्षों में भी हो सकता था जो नहीं हुआ और पिछड़ता गया. लेकिन, मौजूदा दौर संकल्पित होकर विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने का है, इसलिए परिणाम भी बेहतर दिखाई दे रहे हैं.

सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर

फार्मेसी भवन की नींव रखी गई :उन्होंने कहा कि जिस मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज फार्मेसी भवन की नींव रखी गई है, उन्होंने गुलाम भारत में भविष्य की शिक्षा की जरूरत और महत्ता को समझते हुए, काशी में 1916 में विश्वविद्यालय की स्थापना करते हुए इसका लोकार्पण किया था. जहां के विद्यार्थी देश दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. मदन मोहन मालवीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, बैरिस्टर थे. लेकिन, शिक्षा की जरूरत और उसकी महत्ता को समझते हुए उन्होंने एक महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय की स्थापना, अंग्रेजों के शासनकाल में किए वह एक दृढ़ संकल्प का बहुत बड़ा उदाहरण है. मैं बार-बार कहता हूं कि संकल्पित होकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. लक्ष्य एक न एक दिन हासिल जरूर होगा. सीएम योगी ने इस अवसर पर तकनीक की महत्ता को भी रेखांकित किया और कहा कि, मौजूदा दौर में तकनीक के उपयोग से बड़ी- बड़ी समस्याओं का सरलता से निदान हो रहा है. ऐसे में जरूरत है कि तकनीकी विश्वविद्यालयों को समय की जरूरत के हिसाब से, अपने पाठ्यक्रम को तैयार करने की, जिससे आत्म निर्भर भारत की पीएम मोदी की संकल्पना मजबूत हो सके.

कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ

छात्रों को मिले टैबलेट और मोबाइल :इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में पढ़ रहे उन छात्रों के बीच टैबलेट और मोबाइल वितरित करने का कार्य किया जो इसके दायरे में आते थे. उन्होंने कहा कि यह छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाएगा. उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा. इस मोबाइल, टैबलेट में सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया गया है. जिससे भी वह परिचित हो सकेंगे. सीएम योगी ने कहा कि भारत के बेहतर भविष्य के लिए उसका तकनीकी रूप से दक्ष होना समय की मांग है. उन्होंने कहा कि मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय राज्य सरकार के अधीन आता है. यह निरंतर विकास कर रहा है. लेकिन, जिस तरह से इसने फार्मेसी भवन के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपए का बजट खुद से उपलब्ध करने का कार्य किया है, वही आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी झलक है. यही पीएम मोदी चाहते भी हैं कि, संस्था हो या व्यक्ति जब वह आत्मनिर्भर होगा तो भारत अपने आप विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आगे बढ़ चलेगा. मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में देश, दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति भी बनेगा.

सीएम योगी ने गोरखपुर को दिया 19 सौ करोड़ का तोहफा :लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर को 1878 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का तोहफा दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था जब दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था हो जाएगी, तो देश के हर व्यक्ति की आय में वृद्धि होगी. मुख्यमत्री ने कहा कि बीते दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बदल चुका है. अब मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा. योगी शुक्रवार को दोपहर बाद मानबेला में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 1878 करोड़ रुपये की 76 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने नई टाउनशिप राप्तीनगर विस्तार एवं स्पोर्ट्स सिटी के साथ 25 परियोजनाओं का शिलान्यास और 51 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने मंच पर नया सवेरा में कियॉस्क पाने वाले स्ट्रीट वेंडर को आवंटन प्रमाण पत्र भी वितरित किए. जबकि, मंचीय कार्यक्रम से पूर्व भूमि पूजन, विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन तथा नन्हें मुन्ने बच्चों का अन्नप्राशन कराया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प से जुड़ चुका है और यह संकल्प 'विकसित उत्तर प्रदेश' से ही पूरा होगा. सीएम ने इस अवसर पर कहा कि सरकार हर परिवार को जल्द फेमिली आईडी कार्ड जारी करने वाली है. इस कार्ड में परिवार के हर व्यक्ति का विवरण होगा. यदि किसी के पास काम नहीं होगा तो सरकार उसे काम दिलाएगी. जिसके पास मकान, शौचालय, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड नहीं होगा, उसके पास खुद जाकर सरकार यह सुविधा उपलब्ध कराएगी.


नई परियोजनाओं से बनेगी गोरखपुर की नई पहचान :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राप्तीनगर विस्तार एवं स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट की तारीफ करते हुए कहा कि, इस परियोजना से हर वर्ग को उसकी जरूरत के अनुसार आवासीय सुविधा का लाभ मिलेगा. साथ ही यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम युवाओं की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा. सीएम योगी ने कहा कि हमारी सिटी स्मार्ट बन रही है. अब हमारे युवा भी स्मार्ट बनेंगे. इसके लिए उन्होंने शहर के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए जीडीए के कार्यों की सराहना की. उन्होंने पूर्व की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि समाज को जाति में बांटने वाले, शोषण करने वाले, लोगों के सामने समस्या खड़ी करते थे. उन्होंने किसानों को मुआवजा देने में आनाकानी की. जबकि, हम समस्या नहीं, समाधान पर विश्वास करते हैं. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश में एक ही स्वर है, फिर एक बार मोदी सरकार. उन्होंने कहा कि विकास और सुरक्षा हमारे सरकार की प्राथमिकता है.

टाउनशिप में हर आयवर्ग की आवासीय जरूरतों का ध्यान :जीडीए ने 174 एकड़ में आवासीय टाउनशिप राप्तीनगर विस्तार तथा 33 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी का प्रोजेक्ट बनाया है. टाउनशिप में हर आयवर्ग की आवासीय जरूरतों के हिसाब से प्रावधान किए गए हैं. इसमें अल्प आयवर्ग के लिए 60 वर्गमीटर के 184 भूखंड, एमआईजी के 75 वर्गमीटर के 213 भूखंड, 200 से 250 वर्गमीटर के 345 और 250 वर्गमीटर के एचआईजी के 557 भूखंड होंगे. इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस, एलआईजी के लिए बहुमंजिला भवन होगा. एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के भवनों के लिए ग्रुप हाउसिंग के दो भूखंड, व्यावसायिक श्रेणी के 46 भूखंड, जनसुविधा दुकानों के लिए 7 भूखंड रहेंगे. स्कूल के लिए दो तथा हॉस्टल के लिए चार, क्लीनिक के लिए 5, हॉस्पिटल के लिए दो, होटल एवं मल्टीप्लेक्स के लिए एक-एक, भूखंड होंगे. प्रोजेक्ट में मल्टीलेवल पार्किंग, कम्युनिटी सेंटर, फायर स्टेशन, पुलिस चौकी और पार्क के लिए भी भूखंडों का प्रावधान किया गया है. जबकि, स्पोर्ट्स सिटी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम, फुटबाल ग्राउंड, टेनिस कोर्ट, कबड्डी मैदान, वॉलीबाल कोर्ट, एथलेटिक्स ट्रैक, मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और शूटिंग रेंज की व्यवस्था रहेगी.

वनवासी कल्याण आश्रम के संस्थापक को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि :पूर्वोत्तर के लोगों में शिक्षा और राष्ट्र प्रेम की अलख जगाने के लिये "वनवासी कल्याण आश्रम" की गोरखपुर में स्थापना करने वाले, डॉ सत्यनारायण अग्रवाल के निधन पर उनके घर पहुंच कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ. अग्रवाल वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना और संचालन में जो योगदान दिए, उसका असर है कि पूर्वोत्तर में आज, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. उनके देखरेख में छात्रावास में रहने वाले पूर्वोत्तर के छात्रों का जो विकास हुआ, उनके शैक्षिक स्तर का जो विकास हुआ, उसके आधार पर वह डॉक्टर, शिक्षक बनकर पूर्वोत्तर में जाकर जो सेवा, अपने समूह और समाज में देने का कार्य किए, उसका परिणाम है आज वहां बीजेपी काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. डॉ अग्रवाल रेडियोलॉजिस्ट होने के साथ-साथ राष्ट्र उत्थान और समाज को जागृत करने में सदैव अग्रणी नजर आए.


यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाएगी योगी सरकार, जानिए कितना होगा फायदा

यह भी पढ़ें : राम चरण की पत्नी उपासना ने सीएम योगी से की मुलाकात, अयोध्या में नया अपोलो अस्पताल का उद्घाटन

Last Updated : Mar 15, 2024, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details