उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के 14 ओलंपियंस-पैरालंपिक एथलीट सम्मानित; इनाम में मिले 22.70 करोड़ रुपए, 7 खिलाड़ी बनेंगे अधिकारी - CM Yogi Honored Olympians - CM YOGI HONORED OLYMPIANS

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वैश्विक स्तर पर देश व उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को लखनऊ में सम्मानित किया. इस दौरान सीएम योगी ने युवाओं और खिलाड़ियों को सफलता का मंत्र भी दिया. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इन खिलाड़ियों का जमकर उत्साह वर्धन किया.

Etv Bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 5:19 PM IST

लखनऊ: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करके पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के 14 खिलाड़ियों को 22.70 करोड़ रुपए के पुरस्कार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सम्मानित किया. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में खिलाड़ियों ने सरकार का धन्यवाद दिया.

उन्होंने खासतौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्साह वर्धन की जमकर प्रशंसा की. खिलाड़ियों ने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाला इस तरह का समर्थन उन्हें आगे पदक जीतने में मदद करेगा. जिससे वे देश को और भी गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे.

सम्मान पाने वाले खिलाड़ियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया धन्यवाद. (Video Credit; ETV Bharat)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जिन्होंने बढ़ाया देश का मान, ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान’ कार्यक्रम में युवाओं और खिलाड़ियों को सफलता का मंत्र भी दिया. सीएम ने 14 ओलंपियंस व पैरालंपिक एथलीट को सम्मानित किया गया. इनमें पदक विजेता कुल 7 ओलंपियंस व पैरालंपियंस और 7 अन्य प्रतिभाग करने वाले ओलंपियंस व पैरालंपियंस मौजूद रहे. पदक विजेताओं में प्रवीण कुमार, सुहास एलवाई, अजीत सिंह, प्रीति पाल, सिमरन, ललित उपाध्याय व राज कुमार पाल शामिल रहे.

डंबल इंजन की सरकार ने देश में बदला खेल का माहौल:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रतियोगिता छोटी हो या बड़ी वह खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है. आज देश के अंदर खेल का माहौल बदला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए जो नियोजित प्रयास हुए हैं, उसका परिणाम आज सबके सामने है.

पदक विजेता 7 खिलाड़ी बनेंगे राजपत्रित अधिकारी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के धनराशि के आवंटन में पीछे नहीं है. युवा खेल जगत से जुड़े और पदक हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें. इसके लिए प्रदेश का खेल विभाग उनके साथ है. प्रदेश सरकार ने खेलों में देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को राजपत्रित अधिकारी बनाने बनाने का निर्णय लिया है. 2 खिलाड़ी पुलिस उपाधीक्षक, 2 नायब तहसीलदार, 1 माल कर अधिकारी और 2 खिलाड़ी जिला युवा कल्याण अधिकारी बनेंगे.

इनाम पाकर खिल गए खिलाड़ियों के चेहरे:पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने ओलंपिक-पैरालंपिक में एक स्वर्ण समेत छह पदक जीते हैं. गौतमबुद्ध नगर के पैरा हाई जम्पर प्रवीण कुमार ने पैरालंपिक 2024 में स्वर्ण पदक जीता है. उन्हें 6 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की गई.

भारतीय हॉकी टीम की तरफ से खेलते हुए वाराणसी के ललित उपाध्याय और गाजीपुर के राजकुमार पाल ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता. उन्हें एक-एक करोड़ रुपए पुरस्कार राशि के तौर पर दिया गया.

यूपी के आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई ने पैरा बैडमिंटन में और इटावा के अजीत सिंह ने पैरा एथलेटिक्स की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया. दोनों को 4-4 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की गई.

इसी तरह मुजफ्फरनगर की रहने वाली एथलीट प्रीति पाल ने 100 मीटर और 200 मीटर में कांस्य पदक जीता, जिसके लिए उन्हें 4 करोड़ रुपए तो वहीं गाजियाबाद की सिमरन ने अपने वर्ग की 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता, जिसके लिए उन्हें 2 करोड़ रुपए से पुरस्कृत किया गया.

इन प्लेयर्स को भी मिला पुरस्कार:इसके अतिरिक्त पेरिस ओलंपिक व पैरालंपिक गेम्स में प्रतिभाग कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए पारुल चौधरी, अनु रानी, प्रियंका गोस्वामी, प्राची चौधरी, साक्षी कसाना, दीपेश कुमार तथा यश कुमार को 10-10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया.

प्रशिक्षकों को भी किया सम्मानित:पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक के लिए खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने वाले चार प्रशिक्षकों का भी सीएम योगी ने सम्मान किया. इनमें गजेंद्र सिंह (पैरा एथलीट), गौरव खन्ना (पैरा बैटमिंटन), राकेश कुमार यादव (पैरा एथलीट) और डॉ. सत्यपाल सिंह (पैरा एथलीट) शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षकों का सम्मान महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रशिक्षक ही हमारे खिलाड़ियों को तराशते और तैयार करते हैं.

ये भी पढ़ेंःयूपी के 9 जिलों के DM-SSP पर एक्शन की तैयारी में योगी सरकार; जनशिकायतें निपटाने में रहे फिसड्डी, रिपोर्ट तलब

ABOUT THE AUTHOR

...view details