लखनऊ: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करके पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के 14 खिलाड़ियों को 22.70 करोड़ रुपए के पुरस्कार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सम्मानित किया. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में खिलाड़ियों ने सरकार का धन्यवाद दिया.
उन्होंने खासतौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्साह वर्धन की जमकर प्रशंसा की. खिलाड़ियों ने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाला इस तरह का समर्थन उन्हें आगे पदक जीतने में मदद करेगा. जिससे वे देश को और भी गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जिन्होंने बढ़ाया देश का मान, ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान’ कार्यक्रम में युवाओं और खिलाड़ियों को सफलता का मंत्र भी दिया. सीएम ने 14 ओलंपियंस व पैरालंपिक एथलीट को सम्मानित किया गया. इनमें पदक विजेता कुल 7 ओलंपियंस व पैरालंपियंस और 7 अन्य प्रतिभाग करने वाले ओलंपियंस व पैरालंपियंस मौजूद रहे. पदक विजेताओं में प्रवीण कुमार, सुहास एलवाई, अजीत सिंह, प्रीति पाल, सिमरन, ललित उपाध्याय व राज कुमार पाल शामिल रहे.
डंबल इंजन की सरकार ने देश में बदला खेल का माहौल:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रतियोगिता छोटी हो या बड़ी वह खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है. आज देश के अंदर खेल का माहौल बदला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए जो नियोजित प्रयास हुए हैं, उसका परिणाम आज सबके सामने है.
पदक विजेता 7 खिलाड़ी बनेंगे राजपत्रित अधिकारी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के धनराशि के आवंटन में पीछे नहीं है. युवा खेल जगत से जुड़े और पदक हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें. इसके लिए प्रदेश का खेल विभाग उनके साथ है. प्रदेश सरकार ने खेलों में देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को राजपत्रित अधिकारी बनाने बनाने का निर्णय लिया है. 2 खिलाड़ी पुलिस उपाधीक्षक, 2 नायब तहसीलदार, 1 माल कर अधिकारी और 2 खिलाड़ी जिला युवा कल्याण अधिकारी बनेंगे.
इनाम पाकर खिल गए खिलाड़ियों के चेहरे:पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने ओलंपिक-पैरालंपिक में एक स्वर्ण समेत छह पदक जीते हैं. गौतमबुद्ध नगर के पैरा हाई जम्पर प्रवीण कुमार ने पैरालंपिक 2024 में स्वर्ण पदक जीता है. उन्हें 6 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की गई.