गोरखपुर: अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद शनिवार को पहली बार गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यकर्ताओं और शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया. उनके पहुंचने की सूचना संगठन को मिली तो जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारी में कार्यकर्ता और पदाधिकारी की तैनाती की गई. एयरपोर्ट पर उतरने से लेकर नंदा नगर चौक, कूड़ाघाट तिराहा, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चौक और धर्मशाला होते हुए योगी आदित्यनाथ का काफिला गोरखनाथ मंदिर पहुंचा. यहां वे शनिवार रात विश्राम करेंगे.
अपने दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वह सफाई मित्रों का सम्मान और अध्ययनरत युवाओं में स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण करेंगे. दोनों कार्यक्रमों में संबोधन के जरिए मुख्यमंत्री योगी का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त होगा. सफाई मित्रों के सम्मान समारोह के मंच से सीएम नगर निगम की 116.08 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे. सफाई मित्रों का सम्मान समारोह अभयनंदन इंटर कॉलेज में होगा. नगर निगम की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में सफाई मित्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों यूनिफॉर्म, लंच बॉक्स और विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कराया जाएगा.