महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महराजगंज जिले पर दीपावली से पहले सौगातों की बारिश की. इस दौरान सीएम योगी ने जिले को 940 करोड़ की सौगात देते हुए उसका लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने चौक बाजार में नवनिर्मित महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम, नगर पंचायत भवन और जिला मुख्यालय से सटे पकड़ी में पीपीपी मॉडल पर नवनिर्मित केएमसी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को अपने हाथों से चेक और प्रमाण पत्र सौंपे.
वहीं जिले के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने चौक बाजार में स्थापित योगीराज गंभीरनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही गुरु गोरखनाथ मंदिर और सोनाड़ी देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोनाड़ी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर वहां के बच्चों से भी मुलाकात की. इसके बाद चौक बाजार की नगर पंचायत परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया.