उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी बोले- समाज को बांटने वालों में रावण और दुर्योधन का DNA, सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का होगा राम नाम सत्य - DIWALI 2024

जंगलों के बीच बसे वनटांगिया समुदाय के साथ हर साल की तरह इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली मनाने पहुंचे

Etv Bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2024, 12:35 PM IST

Updated : Oct 31, 2024, 3:54 PM IST

गोरखपुरः हर साल की तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार भी वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में वनवासियों के साथ दीपावली मनाकर खुशियां साझा की. वनग्राम में आयोजित दीपोत्सव में मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सामाजिक एका का मंत्र देते हुए जाति, क्षेत्र, भाषा आदि के नाम पर समाज को बांटने वाले लोगों पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कोई जाति के नाम पर बांट रहा है, कोई क्षेत्र के नाम पर बांट रहा है, कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है, कोई अव्यवस्था पैदा करने का काम कर रहा है. बांटने वाले इन तत्वों में रावण और दुर्योधन का डीएनए काम कर रहा है. जो काम त्रेतायुग में रावण ने किया, वही काम बांटने वाले कर रहे हैं.

समावादी पार्टी पर जमकर साधा निशानाःअयोध्या में बुधवार को दीपोत्सव का नया विश्व कीर्तिमान रचने के बाद गुरुवार को वनटांगिया गांव तिकोनिया नंबर तीन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए 185 करोड़ रुपये की 74 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम सभी को बांटने वाली ताकतों से सतर्क होकर एकजुट रहना होगा. अगर ऐसी ताकतों के धोखे में आकर उन्हें मौका दे दिया तो ये फिर गुंडागर्दी, अराजकता और दंगा कराएंगे. ये कहीं ताड़का तो कहीं खर दूषण भेजेंगे. कहीं चण्ड मुण्ड को लेकर जाएंगे, अव्यवस्था पैदा करेंगे. बेटी-बहन की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेंगे. गरीब की जमीन कब्जा और व्यापारी का अपहरण करेंगे. राहगीर को गोली मारेंगे. पर्व और त्योहार के पहले दंगा भड़काएंगे.

सुरक्षित माहौल, समृद्धि की गारंटी मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ऐसे तत्व जानते हैं कि जो सुरक्षा में सेंध लगाएगा वह राम नाम सत्य की ओर चला जाएगा. अब कोई जबरन कानून हाथ को लेगा तो उसे मालूम है कि कानून उसको फांसी के फंदे तक लेकर चला जाएगा. कोई राह में किसी बहन-बेटी की इज्ज़त से खिलवाड़ करेगा तो उसे पता है कि यह रास्ता उसे दुर्योधन और दुशासन की गति प्रदान कर देगा. कोई दंगा कराकर पर्व और त्योहारों में खलल डालने का काम करेगा तो उसे भी अंजाम पता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सरकार ने सबको बिना भेदभाव सुरक्षा, सम्मान, विकास और समृद्धि की गारंटी दे रखी है. सुरक्षित माहौल में ही समृद्धि आती है.
दीपोत्सव से होती है रामराज्य की स्थापना: सीएम योगी ने अयोध्या में बुधवार को आयोजित भव्य और दिव्य दीपोत्सव की भावपूर्ण चर्चा करते हुए कहा कि राक्षसराज का अंत कर प्रभु श्रीराम जब 14 वर्ष बाद अयोध्या आए तो दीपावली मनाई गई. जब भी दीपोत्सव कार्यक्रम होता है तो उसका प्रतिफल होता है, रामराज्य की स्थापना होती है. रामराज्य वह होता है जहां शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सबको मिलता है. जाति, भाषा, क्षेत्र, अगड़ा, पिछड़ा और न छुआछूत-अश्पृश्यता का विभेद होता है. यही कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दस वर्षों से लगातार भाजपा की सरकार कर रही है.देश का दुश्मन, वह हमारा दुश्मनः मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद प्रभु रामलला इस वर्ष अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. यह वर्ष विशेष है, अद्भुत, अलौकिक है और दुनिया को अचंभित करने वाला है. हम सबके जीवन में भी कुछ अद्भुत होने वाला है. सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म और भारत एक-दूसरे के पूरक हैं. सनातन धर्म मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा. जब भारत मजबूत होगा तो सनातन धर्म मजबूत होगा. अगर इनमें से कोई एक भी कमजोर होता है तो मानकर चलिए दोनों कमजोर होते हैं. देश के दुश्मन जब सफल नहीं हो पा रहे हैं तो विभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक रामभक्त ही सच्चा राष्ट्रभक्त हो सकता है. सच्चा राष्ट्रभक्त दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देता है. जो देश का दुश्मन, वह हमारा दुश्मन है. देश का दुश्मन कभी हमारा मित्र नहीं हो सकता.जिले को 185 करोड़ का दिया दीपावली उपहारः वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन में वनटांगिया दीपोत्सव मनाने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की 74 ग्राम पंचायतों को 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दीपावली उपहार भी दिया. उन्होंने उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) द्वारा 150.35 करोड़ रुपये की लागत से जंगल तिकोनिया नंबर तीन समेत 42 गांवों में उपलब्ध कराई गई पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही 32 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से 34.66 करोड़ रुपये की लागत से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री के करकमलों से हुआ.गांव का किया भ्रमणः सीएम योगी वनटांगिया समाज के मुखिया राम गणेश के घर पहुंचे. उनके घर के बाहर सजाई रंगोली के बीच दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री ने सभी गांववासियों के लिए दीपोत्सव का शुभारंभ किया. इसके बाद गांव का भ्रमण करते हुए लोगों से मिले और उनका अभिवादन स्वीकार कर उनसे संवाद भी किया. कई बच्चों संग उन्होंने ठिठोली भी की. मुख्यमंत्री ने इस दौरान गांव में स्थित हिन्दू विद्यापीठ के बच्चों से मुलाकात कर मिठाई व अन्य उपहार दिए.2007 से हर दीपावली पर सीएम पहुंचते हैं वनटांगियाः बता दें कि 2007 से सांसद रहते हुए वनटांगिया गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार दीपावली मनाने पहुंचते हैं. जंगल के बीच बसे लोगों के साथ दीपावली मनाने, उनके बीच मिठाई, पटाखे वितरित करते रहने की सीएम योगी की उत्साही पहल रहती है. इससे यहां बसे लोगों में एक खास ही उत्साह नजर आता है. वन विभाग और जिला प्रशासन के रिकॉर्ड के मुताबिक, ब्रिटिश हुकूमत में जब रेल पटरियां बिछाई जा रही थीं तो बड़े पैमाने पर जंगलों से साखू के पेड़ों की कटान हुई थी. इसकी भरपाई के लिए ब्रिटिश सरकार ने साखू के नए पौधों के रोपण और उनकी देखरेख के लिए गरीब भूमिहीनों, मजदूरों को जंगल मे बसाया था. साखू के जंगल बसाने के लिए वर्मा देश की "टांगिया विधि" का इस्तेमाल किया गया था.

इसलिए वन में रहकर यह कार्य करने वाले वनटांगिया कहलाए. कुसम्ही जंगल के पांच इलाकों जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन, रजही खाले टोला, रजही नर्सरी, आमबाग नर्सरी व चिलबिलवा में इनकी पांच बस्तियां वर्ष 1918 में बसीं थी. इसके आस-पास महराजगंज के जंगलों में अलग-अलग स्थानों पर इनके 18 गांव बसे. 1947 में देश भले आजाद हुआ, लेकिन जंगल बसाने वाले इस समुदाय के पास देश की नागरिकता तक नहीं थी. जंगल में झोपड़ी के अलावा किसी निर्माण की इजाजत नहीं थी. पेड़ के पत्तों को तोड़कर बेचने और मजदूरी के अलावा जीवनयापन का कोई अन्य साधन भी नहीं था.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के वनटांगिया गांव में दीपोत्सव की तैयारी, हर साल CM YOGI संग मनाते हैं दीपावली

Last Updated : Oct 31, 2024, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details