कानपुर: साउथ गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अनोखा मामला सामने आया है. शुक्रवार को स्कूटी स्टार्ट न होने पर एक युवक ने स्कूटी का पेट्रोल निकाला और उसमें आग लगा दी. आग लगाने के बाद वह वहां से चला गया. सूचना मिलने पर गोविंद नगर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने स्कूटी में लगी आग को बुझाया. अब पुलिस स्कूटी मालिक की तलाश कर रही है.
गोविंद नगर एक ब्लॉक के मैदान में युवक शुक्रवार सुबह अपनी स्कूटी स्टार्ट कर रहा था. काफी देर तक वह कोशिश करता रहा, लेकिन स्कूटी स्टार्ट नहीं हुई. स्कूटी स्टार्ट न होने पर गुस्साए युवक ने परचून की एक दुकान से 500 रुपये की पॉलीथीन खरीदी और स्कूटी का पेट्रोल निकालकर उसमे आग लगा दी.
आग लगाने के बाद युवक वहां से चला गया. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को स्कूटी में आग लगने की सूचना दी. सूचना पाकर गोविंद नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें - मथुरा में कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग, एक घंटे तक सहमे रहे आसपास के लोग - CLOTHES SHOP FIRE
गोविंद नगर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स और फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची. आग से जल रही स्कूटी पर काबू पाया गया. अब स्कूटी मालिक की तलाश की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से स्कूटी सवार के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें - बनारस की फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लगी आग, दमकल ने पाया काबू, 23 पर्यटकों को बचाया - FIRE BROKE OUT IN DAK BUILDING