ETV Bharat / state

सऊदी अरब से शौहर ने बीवी को फोन पर दिया 3 तलाक, पुलिस ने दर्ज की FIR - TRIPLE TALAQ FROM SAUDI ARABIA

सऊदी अरब से शौहर ने अपनी बीवी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. रायबरेली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat
सऊदी अरब से फोन पर तीन तलाक (pic credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 5:13 PM IST

रायबरेली: सऊदी अरब में नौकरी कर रहे एक शख्स ने अपनी बीवी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है.


मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां रहने वाली सना बानो पुत्री मोहम्मद इस्लाम निवासी गांव की ठवां थाना सलोन ने थाने में तहरीर दी. उसका कहना है, कि उसका निकाह मो. जावेद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी गांव विकई थाना सलोन के साथ 4 साल पहले हुआ था. शादी के 2 महीने तक सब कुछ ठीक चला.

उसके बाद पति मो. जावेद ने उसके माता-पिता से 2 लाख रुपये और बुलेट गाड़ी की मांग की. जब उसने इसका विरोध किया, तो उसके साथ गाली गलौज करके मारपीट की गई. शादी के बाद मो. जावेद सऊदी अरब चला गया. उसके बाद भी ससुराल के लोग उसके साथ मारपीट करके प्रताड़ित करते रहे. साल भर की प्रताड़ना के बाद उसे घर से निकाल दिया गया.

पीड़ित महिला ने बताया कि 4 साल से मो. जावेद सऊदी अरब में है. उससे फोन से बात करके और मैसेज से तीन तलाक दिया. उसकी 3 साल की एक बेटी भी है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मो.जावेद, सास कुतबुन निशा, ससुर लाल मोहम्मद, चचेरे ससुर मो. सलीमा, चचेरे ससुर मो. शमी निवासी ग्राम विकई थाना सलोन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में सलोन थाना इंचार्ज जेपी सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें - निकाह के महज 9 महीने बाद ही पति ने लंदन से दिया तीन तलाक, कहा- अब तुम्हारी जरूरत नहीं, दूसरी शादी करूंगा - triple talaq from London - TRIPLE TALAQ FROM LONDON

इसे भी पढ़ें - पति ने मुंबई से फोन पर दिया तीन तलाक, सास ने घर से निकाला - triple talaq in fatehpur - TRIPLE TALAQ IN FATEHPUR

रायबरेली: सऊदी अरब में नौकरी कर रहे एक शख्स ने अपनी बीवी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है.


मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां रहने वाली सना बानो पुत्री मोहम्मद इस्लाम निवासी गांव की ठवां थाना सलोन ने थाने में तहरीर दी. उसका कहना है, कि उसका निकाह मो. जावेद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी गांव विकई थाना सलोन के साथ 4 साल पहले हुआ था. शादी के 2 महीने तक सब कुछ ठीक चला.

उसके बाद पति मो. जावेद ने उसके माता-पिता से 2 लाख रुपये और बुलेट गाड़ी की मांग की. जब उसने इसका विरोध किया, तो उसके साथ गाली गलौज करके मारपीट की गई. शादी के बाद मो. जावेद सऊदी अरब चला गया. उसके बाद भी ससुराल के लोग उसके साथ मारपीट करके प्रताड़ित करते रहे. साल भर की प्रताड़ना के बाद उसे घर से निकाल दिया गया.

पीड़ित महिला ने बताया कि 4 साल से मो. जावेद सऊदी अरब में है. उससे फोन से बात करके और मैसेज से तीन तलाक दिया. उसकी 3 साल की एक बेटी भी है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मो.जावेद, सास कुतबुन निशा, ससुर लाल मोहम्मद, चचेरे ससुर मो. सलीमा, चचेरे ससुर मो. शमी निवासी ग्राम विकई थाना सलोन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में सलोन थाना इंचार्ज जेपी सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें - निकाह के महज 9 महीने बाद ही पति ने लंदन से दिया तीन तलाक, कहा- अब तुम्हारी जरूरत नहीं, दूसरी शादी करूंगा - triple talaq from London - TRIPLE TALAQ FROM LONDON

इसे भी पढ़ें - पति ने मुंबई से फोन पर दिया तीन तलाक, सास ने घर से निकाला - triple talaq in fatehpur - TRIPLE TALAQ IN FATEHPUR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.