वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनारस के सेवा पुरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या एक माफिया ने की थी, लेकिन इन्होंने इस माफिया के सामने ही घुटने टेकने का काम किया है. आज बीजेपी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानंद राय, रमेश पटेल समेत कई लोगों की हत्या यूपी के इस माफिया ने की थी. जब प्रयागराज में उमेश पाल और राजू पाल की हत्या हुई थी तब हमने कहा था कि, इन माफियाओं को मिट्टी में मिलना ही चाहिए और आप देख रहे हैं कि, समाजवादी पार्टी जिन माफियाओं के सामने नाक रगड़ती थी. आज उन माफिया को मिट्टी में मिलाकर यहां पर शहीद हुए लोगों को हमने श्रद्धांजलि देने का काम किया है. बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय और स्वर्गीय अवधेश राय को भी हम श्रद्धांजलि देते हैं, इसलिए कह रहा हूं सुरक्षा हो या सम्मान सिर्फ भाजपा ही दे सकती है, बाकी कोई नहीं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 70 साल बाद तक काशी उपेक्षा का दंश झेलती रही. तमाम दुश्वारियां के बीच बनारस को इंतजार था जो 2014 के बाद वह सम्मान के साथ आगे बढ़ा. जिसका बनारस असली हकदार था.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस बार एसोसिएशन की तरफ से आयोजित वकीलों के संवाद कार्यक्रम में भी शामिल होने के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा कि, जो काशी सोचती है. वही पूरा देश सोचता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के समय में आतंकी घटनाएं घटित होती थी और जब हम संसद में इस मुद्दे को उठाते थे तो कांग्रेस की तत्कालीन सरकार कहती थी. आतंकवादी सीमा पार के हैं और आज पटाखा भी फटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है. कहता है, हमारा इसमें हाथ नहीं है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, अयोध्या में एक तरफ भगवान रामलला का विराजमान होना और उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल में भय और दहशत के प्रतीक माफियाओं का राम-राम सत्य है होना, यह सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है, कोई दूसरा नहीं कर सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आपके चार कमरों का मकान आपके पिता आपके बाबा ने बनाया है, यह कांग्रेस के लोग कहते हैं, दो कमरा खाली करो यह विरासत टैक्स में जाएगा और दो कमरों में किसी पाकिस्तानी को रख देंगे. कांग्रेस के लोग कहते हैं हम पर्सनल लॉ लागू करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिवक्ताओं का सम्मेलन में कहा कि, हमारा अधिवक्ता समुदाय लड़ते-लड़ते थक जाता था. लेकिन अयोध्या का फैसला नहीं आ पाता था. आज अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन गया है, अब तो कोई संदेह ही नहीं है, काशी में तो आप और भी कुछ कर रहे हैं. और काशी की देखा देखी मथुरा में भी शुरुआत हो चुकी है. यह नए भारत का नया सांस्कृतिक पुनर्जागरण है. गुलामी के अंश को हम न सिर्फ समाप्त करेंगे बल्कि विकसित भारत का निर्माण करेंगे.
ये भी पढ़ें:मऊ में अरविंद राजभर ने योगी को किया दंडवत प्रणाम,सीएम बोले- माफिया सब मिल गए मिट्टी में, घोसी का सहारा बनेगी छड़ी