उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे संभल, PM दौरे की तैयारियों का लिया जायजा, अफसरों को दिए निर्देश - श्री कल्कि धाम

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को संभल पहुंचे. उन्होंने (CM Yogi Adityanath reached Sambhal) कल्किधाम का दौरा किया. शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंच रहे पीएम मौदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए अफसरों के साथ बैठक की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 10:12 PM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे संभल

संभल:जिले के ऐंचोड़ा कंबोह में 19 फरवरी को कल्किधाम मंदिर शिलान्यास से पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ संभल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 19 फरवरी को होने जा रहे श्री कल्किधाम के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

बता दें कि जिले के सदर तहसील इलाके के गांव ऐंचोड़ा कंबोह में श्री कल्किधाम का शिलान्यास 19 फरवरी को होना है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम से पूर्व सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. सीएम ने कार्यक्रम स्थल, गर्भगृह, मंच और हेलीपैड का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने आयोजन के लिए की जा रही सभी तैयारियों को समय से पूरा कराने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की.

उन्होंने अफसरों को समय रहते व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से गर्भगृह और वीवीआईपी सहित अन्य आगंतुकों के प्रवेश की जानकारी ली. सीएम योगी ने आगंतुकों खासकर संतों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना होने के निर्देश अधिकारियों को दिए. सीएम योगी आदित्यनाथ करीब एक घंटे संभल में रहे. सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र एवं डीजीपी प्रशांत कुमार ऐंचोड़ा कंबोह पहुंचे थे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम को लेकर जानकारी जुटाई.

डीएम मनीष बंसल ने बताया कि 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.

यह भी पढ़ें : कल्कि धाम के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम योगी, 19 फरवरी को प्रस्तावित है पीएम मोदी का आगमन

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में सीएम योगी ने की ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत, बोले- पहली बार किसान किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details