उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंह भगवान की शोभायात्रा में शामिल हुए CM योगी, बोले- विपरीत हालात में डटे रहना भारतीय संस्कृति की ताकत - CM Yogi Adityanath in Gorakhpur

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर में (CM Yogi Adityanath in Gorakhpur) नरसिंह भगवान की शोभायात्रा में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने विशाल जनसमूह को संबोधित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 2:32 PM IST

CM Yogi Adityanath in Gorakhpur

गोरखपुर : जिले में मंगलवार को मनाई जा रही होली के अवसर पर घंटाघर से निकलने वाली 90 वर्ष पुरानी नरसिंह भगवान की शोभायात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में खड़ा होना हमारी सांस्कृतिक की ताकत है. उन्होंने कहा कि उत्साह और उमंग के साथ हम अपनी खुशियों को लोगों के साथ बांटते हैं. होली आपसी बैर-भेदभाव को समाप्त करने का, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने का, समता मूलक समाज की स्थापना का संदेश हम सबको देता है. जहां विभाजन होगा, आपस में समाज बंटा होगा. वह समाज शक्तिशाली नहीं हो सकता. जो समाज शक्तिशाली नहीं हो सकता वह उत्साह और उमंग में शामिल नहीं हो सकता. हमें एकजुट होकर समता मूलक समाज की स्थापना करनी है.

CM Yogi Adityanath in Gorakhpur

उन्होंने कहा कि हमें सामूहिकता के भाव से चुनौतियों से जूझकर एक-दूसरे का संबल बनना है. सीएम योगी होली के पावन पर्व पर घण्टाघर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्री होलिकोत्सव समिति की ओर से निकलने वाली "रंगभरी शोभायात्रा" के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे.

CM Yogi Adityanath in Gorakhpur

सभी नागरिकों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सामूहिकता के भाव से उत्साह, उमंग और सकारात्मकता को एक दूसरे में बांटकर आगे बढ़ते रहेंगे तो समाज में कहीं भी कोई अभाव नहीं रहेगा. ये पर्व हमें मिलजुल कर समाज को समृद्ध बनाने और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने को प्रेरित करते हैं.

CM Yogi Adityanath in Gorakhpur

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे पर्व और त्योहार सामूहिकता के दर्शन हैं. जैसे एक व्यक्ति से यज्ञ नहीं हो सकता उसी तरह से एकाकी भावना से पर्व व त्योहार भी नहीं मनाए जा सकते. योगी ने कहा कि भक्त प्रह्लाद, हिरण्यकश्यप और होलिका की मौजूदगी हर कालखंड में होती है पर परमात्मा की कृपा प्रह्लाद अर्थात धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने वाले भक्त को ही मिलती है. उन्होंने कहा कि जो राष्ट्र की भक्ति करते हैं, समाज का हित सोचते हैं और लोक कल्याणकारी कार्य करते हैं परमात्मा की कृपा उसी पर होती है.

CM Yogi Adityanath in Gorakhpur

सीएम ने उतारी भगवान नरसिंह की आरती :लोगों को होली की बधाई देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान नरसिंह की विधि विधान से आरती उतारी. उन्हें नारियल, गुझिया के साथ रंग, अबीर, गुलाल अर्पित किया. भगवान नरसिंह की पूजा करने के बाद योगी पूरी तरह होलीयाना मूड में आ गए. उन्होंने लोगों के ऊपर जमकर रंग, अबीर, गुलाल व गुलाब की पंखुड़ियां उड़ाईं. देखते ही देखते योगी समेत समूचा जनमानस रंगों में सराबोर हो गया.

CM Yogi Adityanath in Gorakhpur

इस दौरान जय श्रीराम के नारों के बीच उत्सवी उल्लास आसमान पर था. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के, प्रांत संघचालक डॉ महेंद्र अग्रवाल, प्रांत प्रचारक रमेश जी, सांसद रविकिशन शुक्ल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, श्री होलिकोत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज जालान, वाराणसी से आए महामंडलेश्वर सतुआ बाबा, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास आदि भी मौजूद रहे.

इससे पूर्व योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में प्रातः काल भ्रमण के दौरान भीम सरोवर पहुंचकर, बत्तखों को दाना खिलाया और फिर गौशाला में जाकर गायों को दुलारते हुए उन्हें भभूत और अबीर लगाकर होली खेली. साथ ही गुड और चना खिलाया. इस दौरान अपने मुख्यमंत्री के प्रेम भाव से अभिभूत गायें भी उनके आसपास ही मंडराती दिखीं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में है, जहां वह विभिन्न आयोजनों में सम्मिलित हुए. जिनमे 24 तारीख को होलिका दहन के दिन पांडेय हाता से पारंपरिक रूप से निकाले जाने वाली भक्त प्रहलाद की शोभायात्रा में शामिल हुए और फूलों की होली खेली.

यह भी पढ़ें : चुनावी माहौल में जमकर मनी सियासी होली, नेताओं के दिखे अलग-अलग रंग - Holi Celebration 2024

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और मदरसों पर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- लोकतंत्र डकैती की अनुमति नहीं देता - CM Yogi Statement

ABOUT THE AUTHOR

...view details