छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम विष्णुदेव साय ने की 10वीं 12वीं के टॉपर्स से बात, रिजल्ट को लेकर कही बड़ी बात - CGBSE Result 2024 - CGBSE RESULT 2024

CM Vishnudev Sai छत्तीसगढ़ में दसवीं-बारहवीं के नतीजे घोषित होने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने टॉपर्स से फोन पर बात की है.सीएम विष्णुदेव साय ने दोनों ही कक्षाओं के टॉपर्स को वीडियो कॉल किया और शुभकामनाएं दी. आपको बता दें कि इस पर दसवीं का परीक्षा परिणाम 75.61 और बारहवीं का परीक्षा परिणाम 80.74 प्रतिशत रहा.10th 12th toppers in Chhattisgarh

10th 12th toppers in Chhattisgarh
सीएम विष्णुदेव साय ने की 10वीं 12वीं के टॉपर्स से बात (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 10, 2024, 12:31 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने टॉपर्स को वीडियो कॉल पर शुभकामनाएं दी. सीएम विष्णुदेव साय से बात करके दोनों ही कक्षाओं के टॉपर्स का हौंसला दोगुना हुआ.जब सीएम विष्णुदेव साय ने बच्चों से पूछा कि वो आगे चलकर क्या बनना चाहते हैं तो सभी ने बारी-बारी अपनी इच्छा सीएम को बताई.सीएम को किसी बच्चे ने कहा कि वो आईएएस बनना चाहता है.तो कोई पुलिस और मेडिकल लाइन में नाम कमाना चाहता है.बच्चों से बात करने के बाद सीएम साय ने उनके अभिभावकों और गुरुजनों को भी शुभकामनाएं दी.

कोरिया जिले में भी अच्छा रहा परिणाम :कोरिया जिले में 10वीं में 1408 छात्र और 1628 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 1113 छात्र और 1444 छात्राएं पास हुईं. इसी तरह 12वीं में 1081 छात्र और 1363 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 933 छात्र और 1200 छात्राएं पाए हुए. जिले में कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 84.22 प्रतिशत और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 87.27 प्रतिशत रहा.

कोरिया में 10वीं -12वीं में किसने किया टॉप :कोरिया जिले की बात करें तोआदर्श सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल कोरिया के कक्षा 10वीं के छात्र सिद्धांत सिंह ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इस बार कक्षा दसवीं में 811 लड़कियों और 516 लड़कों ने फर्स्ट डिविजन में परीक्षा पास की है. 598 लड़कियों और 532 लड़कों ने सेकेंड डिविजन और 100 छात्र छात्राओं ने थर्ड डिविजन से परीक्षा पास की.


इसी तरह कक्षा बारहवीं में शकुंतला सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल कोरिया के छात्र आशुतोष साहू और शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, कोरिया के छात्र तेजप्रताप राजवाड़े ने 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है. इस बार कक्षा बारहवीं में 605 लड़कियों और 389 लड़कों ने प्रथम श्रेणी, 562 लड़कियों और 485 लड़कों ने द्वितीय श्रेणी और 91 विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास की है.

कलेक्टर ने छात्रों को दी शुभकामनाएं : कोरियाजिला कलेक्टर ने उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और आगे की कक्षाओं के लिए खूब मेहनत करने के लिए कहा. कलेक्टर ने कहा कि कुछ विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम आशा अनुरूप होंगे. कुछ विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अपेक्षा से कम होंगे. वहीं कुछ के परिणाम निराशाजनक होंगे.लेकिन परिणाम को देखकर विद्यार्थी अपना धैर्य ना खोएं.ऐसे विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करें.

असफल हुए छात्र ना हो परेशान :इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जो छात्र परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं,उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है.अभिभावकों को उनकी पसंद की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देना चाहिए.ताकि छात्रों का आत्मविश्वास बढ़े. कलेक्टर ने अभिभावकों से अपील की है कि छात्रों को डांटने के बजाए उनके साथ दोस्ताना व्यवहार करें.

बेटियां रहीं इस बार टॉप :आपको बता दें कि गुरुवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किए. जिसमें दसवीं में जशपुर की सिमरन सबा, गरियाबंद की होनिशा और जशपुर के ही श्रेयांश यादव टॉप थ्री में रहे. वहीं बारहवीं में महासमुंद की महक अग्रवाल, बलौदाबाजार की कोपल अम्बष्ठ और जशपुर की आयुषी गुप्ता और बलौदाबाजार की प्रीति टॉप थ्री में रहीं. दसवीं का परीक्षा परिणाम 75.61 प्रतिशत और बारहवीं का परीक्षा परिणाम 80.74 प्रतिशत रहा.

बलौदाबाजार में बेटियों ने गाड़े सफलता के झंडे, दसवीं और बारहवीं में लगाया पांच का पंच - CGBSE RESULT 2024
जशपुर के श्रेयांश यादव को मिला 10वीं बोर्ड में तीसरा रैंक, पिता हैं मैथ्स टीचर - CG 10th Board Topper
मजदूर की बेटी हर्षवती ने 12वीं बोर्ड में किया टॉप, सिविल सर्विस की करेंगी तैयारी - 12TH TOPPER HARSWATI SAHU

ABOUT THE AUTHOR

...view details