छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर के चुनावी रण में सीएम विष्णुदेव साय, जगदलपुर में रोड शो, केदार कश्यप ने कही ये बड़ी बात - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने पूरा ताकत झोंक दी है. बीजेपी के प्रत्याशी के लिए आज जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रोड शो करने जा रहे हैं. वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि सीएम को दौरे से बस्तर में बीजेपी को बढ़त मिलेगी. वहीं सीएम साय के बस्तर दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

CM VISHNUDEV SAI in Jagdalpur
CM VISHNUDEV SAI in Jagdalpur

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 12, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 1:46 PM IST

केदार कश्यप का बयान

बस्तर: लोकसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. पहले चरण के तहत बस्तर संसदीय क्षेत्र में वोटिंग होनी है. ऐसे में बस्तर के अलग-अलग क्षेत्रों में सभी राजनीतिक दलों के नेता लगातार प्रचार में जुटे हैं. सभी पार्टियां बस्तर के आदिवासियों को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटी हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जगदलपुर पहुंच रहे हैं.

बीजेपी के रोड शो में शामिल होंगे सीएम : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने एक दिवसीय दौरे पर जगदलपुर पहुंच रहे हैं. सीएम साय बस्तर सीट के लिए चुनावी प्रचार-प्रसार की कमान संभालेंगे. शुक्रवार शाम 4 बजे जगदलपुर शहर में बीजेपी का रोड शो आयोजित है. यह रोड शो जगदलपुर एयरपोर्ट से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी. इस दौरान सीएम साय बीच-बीच में लोगों को संबोधित भी करेंगे.

बस्तर सीट पर बीजेपी ने झोंकी ताकत: बस्तर लोकसभा सीट पर जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा, "सीएम के दौरे को देखते हुए पूरी तैयारी जगदलपुर में की गई है. भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं. सीएम के रोड शो के दौरान 16 जगहों पर कार्यक्रम होगा."

"सीएम का दौरा जगदलपुर में काफी प्रभावशाली होगा. निश्चित तौर पर सीएम के दौरे से एक बार फिर से बस्तर संसदीय सीट क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलेगी. सीएम के दौरे को देखते हुए कार्यकर्ताओं और बस्तर की जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है." - केदार कश्यप, वन मंत्री, छत्तीसगढ़

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी को पिछले लोकसभा चुनाव में बस्तर सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यहां जनता का अपार समर्थन मिला. जिसके बदौलत बस्तर लोकसभा सीट की के अंतर्गत आने वाली 8 विधानसभा सीटों में कोंटा को छोड़कर बाकी सात सीटों में बीजेपी ने जीत हासिल की. यहां कोंटा सीट पर कवासी लखमा की जीत से ही कांग्रेस को संतोष करना पड़ा. अब कोंटा विधायक कवासी लखमा को ही कांग्रेस ने बस्तर लेकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बस्तर में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की अधिसूचना, छत्तीसगढ़ की 7 सीटों के लिए नामांकन आज से शुरू - LOK SABHA ELECTION 2024
लोकसभा चुनाव में बूथ शिफ्टिंग को लेकर कलेपाल के वोटर्स नाराज, कहा- 35 किलोमीटर दूर जाने की मिलेगी सुविधा तो डालेंगे वोट - Talk to voters
सरगुजा लोकसभा चुनाव का संग्राम, अकाउंट फ्रीज करने पर शशि सिंह का बीजेपी पर हमला, कहा- "जरूरत पड़ी तो चंदा करके लड़ेंगे और जीतेंगे" - Lok Sabha Election 2024
Last Updated : Apr 12, 2024, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details