दुर्ग: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को दुर्ग जिले के नेवई स्थित छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकांनद तकनीकी विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां सीएम साय ने पूरे दुर्ग संभाग को करोड़ों की सौगात दी. सीएम साय ने 268 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने सीएसवीटीयू परिसर में लगभग 10 करोड़ 36 लाख रूपए की लागत से निर्मित आर्यभट्ट शैक्षणिक भवन का भी लोकार्पण किया. कार्यक्रम के बाद सीएम साय ने धर्मातरण पर बड़ा बयान दिया.
धर्मांतरण पर सीएम साय सख्त: सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे है धर्मांतरण को लेकर कहा कि, "भारत देश एक धर्म निरपेक्ष देश है. कोई व्यक्ति किसी भी धर्म को अपनाए इसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन किसी की गरीबी के शिक्षा का प्रारूपण देकर बहला-फुसलाकर किसी का धर्म परिवर्तन कराया जाता है, तो यह गलत बात है. यह बर्दाश्त नहीं होगा." साथ ही सीएम साय ने पीएम पर लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी को लेकर कहा कि, " देश के करोड़ों लोग मोदी के परिवार का हिस्सा हैं. हम सभी मोदी का परिवार हैं."