छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धर्मांतरण पर सीएम विष्णुदेव साय की दो टूक, लालू यादव पर किया पलटवार, खुद को बताया मोदी का परिवार - धर्मांतरण

CM Vishnudev Sai : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार को दुर्ग वासियों को करोड़ों की सौगात दी. इस दौरान सीएम साय ने धर्मांतरण को लेकर सख्त लहजे में कहा कि, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

CM Vishnudev Sai big statement on conversion
धर्मांतरण पर सख्त हुए सीएम साय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 4, 2024, 6:47 PM IST

धर्मांतरण पर सीएम विष्णुदेव साय सख्त

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को दुर्ग जिले के नेवई स्थित छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकांनद तकनीकी विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां सीएम साय ने पूरे दुर्ग संभाग को करोड़ों की सौगात दी. सीएम साय ने 268 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने सीएसवीटीयू परिसर में लगभग 10 करोड़ 36 लाख रूपए की लागत से निर्मित आर्यभट्ट शैक्षणिक भवन का भी लोकार्पण किया. कार्यक्रम के बाद सीएम साय ने धर्मातरण पर बड़ा बयान दिया.

धर्मांतरण पर सीएम साय सख्त: सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे है धर्मांतरण को लेकर कहा कि, "भारत देश एक धर्म निरपेक्ष देश है. कोई व्यक्ति किसी भी धर्म को अपनाए इसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन किसी की गरीबी के शिक्षा का प्रारूपण देकर बहला-फुसलाकर किसी का धर्म परिवर्तन कराया जाता है, तो यह गलत बात है. यह बर्दाश्त नहीं होगा." साथ ही सीएम साय ने पीएम पर लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी को लेकर कहा कि, " देश के करोड़ों लोग मोदी के परिवार का हिस्सा हैं. हम सभी मोदी का परिवार हैं."

286 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात: दरअसल, नेवई स्थित छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में नव निर्मित शैक्षणिक भवन का सीएम साय ने लोकार्पण किया. साथ ही 268 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन के साथ शिलान्यास भी किया. सीएसवीटीयू परिसर में 10 करोड़ 36 लाख रूपए की लागत से निर्माण किए गए. आर्यभट्ट शैक्षणिक भवन का भी लोकार्पण सीएम विष्णुदेव साय ने किया. इस भवन में विभिन्न पाठ्यक्रम डिप्लोमा, बी टेक (ऑनर्स), एम् टेक एवं पी एच डी की कक्षाएं संचालित होंगी. इसके अलावा दुर्ग संभाग में विभिन्न विभागों के अंर्तगत कई विकास कार्यों का भी सीएम विष्णुदेव साय ने लोकार्पण और भूमिपूजन किया.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार धर्मांतरण का मामला सामने आ रहा है. दुर्ग शहर में रविवार को भी ऐसा मामला सामने आया था. इसमें हिंदूवादी संगठन और मिशनरी समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट भी हुई है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

मोदी का परिवार बनने के लिए बीजेपी नेताओं में होड़, सीएम से लेकर कार्यकर्ता सब बने मोदी फैमिली का हिस्सा
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए भूपेश बघेल, कहा- भाजपा की लोकप्रियता सिर्फ मीडिया में
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पे झटका, मंतूराम पवार समेत कई नेता बीजेपी में शामिल, विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details