''छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने पांच साल में ठगा, तीसरी बार मोदी को बनाएं पीएम'' : विष्णुदेव साय - Raigarh Lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने खरसिया में चुनावी सभा ली.इस दौरान सीएम साय ने कहा कि यदि देश में विकास की रफ्तार को गति देना है तो तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री चुने.कांग्रेस ने पिछले पांच साल में छत्तीसगढ़ को ठगा है.Raigarh Lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने पांच साल में ठगा : विष्णुदेव साय
रायगढ़ :छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रायगढ़ के खरसिया में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया. विष्णुदेव साय ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण है.इसलिए तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी को जीताना है,ताकि विकास के काम ना रुके.
तीसरी बार मोदी को बनाएं प्रधानमंत्री : सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि लोकसभा का चुनाव बहुत ही महत्त्वपूर्ण चुनाव है. ये चुनाव मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का चुनाव है. मोदी जी पूरा देश को अपना परिवार मानते हैं. 24 घंटा में 18 घंटा काम करने वाले पीएम हैं. पूरे दुनिया में हमारे देश का डंका बज रहा है. राम मंदिर निर्माण और जम्मू कश्मीर से 370 हटाने वाले मोदी जी को इस बार फिर 400 पार कराकर पीएम बनाना है. इसके लिए राधेश्याम राठिया को भारी मतों से जिताना है.
'' कांग्रेसियों को जैसे विधानसभा में बाहर किया है, वैसे ही लोकसभा में भी पूरे 11 सीट जीता कर मोदी जी को देना है. बीते पूरे पांच साल कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को ठगा है, कांग्रेस शासन काल में शराब के दुकान में दो कैश काउंटर लगते थे. एक सरकार के पास जाता था तो दूसरा दिल्ली कांग्रेस हाईकमान के पास जाता था.'' विष्णुदेव साय, सीएम छग
प्रदेश सरकार ने पूरी की मोदी की गारंटी :सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही मोदी की गारंटी पूरी होने लगी. 18 लाख पीएम आवास स्वीकृत हुई.दो साल का बकाया बोनस राशि दी गई. 3100 रुपया क्विंटल धान खरीदी और महतारी वंदन योजना की दो किस्त मिल चुकी है. मतदान से पहले तीसरी किस्त भी मिल जाएगी. पीएससी की सीबीआई भी जांच हो रही.कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई. ऐसे कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में खाता खोलने नहीं देना है. पूरे 11 सीट जिताना है.