रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 24 साल पूरे हो गए हैं. देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस परिकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उन्हें साकार करने की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर है. सीएम ने आने वाले त्योहारों को लेकर भी प्रदेश वासियों को बधाई दी है.
"विकसित छत्तीसगढ़ का लक्ष्य तेजी से होगा पूरा":सीएम साय ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है. राज्य सरकार आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, वंचित वर्ग के लोगों तक उनके अधिकार पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेगी.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)
घर घर दीप जलाकर राज्योत्सव मनाने की अपील: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है. सीएम ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोगों से विकास का नया अध्याय लिखने का संकल्प लेने की अपील की. साय ने प्रदेशवासियों से इस अवसर पर अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाने की अपील की. बात दें छत्तीससगढ़ राज्योत्सव पर नवा रायपुर अटलनगर में 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का संदेश:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दी. एक्स पर उन्होंने लिखा- "समस्त छत्तीसगढ़वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है."
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी बधाई: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी प्रदेशवासियों को बधाई दी है. अरुण साव ने कहा कि अटल जी ने जो विकसित छत्तीसगढ़ का सपना देखा था उसे हम आगे लेकर बढ़ रहे हैं. हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ को बेहतर छत्तीसगढ़ बनाना है. अटल जी ने जो सपना देखा था उस सपने को हमें पूरा करना है.
भूपेश बघेल ने स्थापना दिवस की दी शुभकामना: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 24 साल पूरे होने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी में प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "आज छत्तीसगढ़ के 25 वां स्थापना दिवस हे. राज्य के जम्मो लइका, सियान, दाई-दीदी, बहिनी अऊ युवा मन ल गाड़ा-गाड़ा बधई अऊ शुभकामना. एक सुखी समर्थ छत्तीसगढ़ के हमर पुरखा मन सपना देखे रिहिस ओखर बर संघर्ष करे रिहिस. ओ सपना ला साकार होवय अइसे रद्दा मा हमन ला चलना हे. हर छत्तीसगढ़िया ला अपन बोली भाखा पर गरब होवए और अपन तीज तिहार ला उत्साह से मनावय तभे राज्य बने के अर्थ सही मायने में पूरा होही. बहुत बधई"
राज्योत्सव 4 से 6 नवंबर तक:राज्योत्सव पर 4 नवंबर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है. 4 नवंबर को बॉलीवुड सिंगर शान अपने अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. 5 नवंबर को बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन का कार्यक्रम है. 6 नवंबर की शाम को इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिदिता अपना कार्यक्रम पेश करेंगे. राज्योत्सव के आखिरी दिन 6 नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन भी किया गया है. जिसमें अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा.