छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम विष्णुदेव साय ने की ट्रेन से यात्रा, अमरकंटक एक्सप्रेस में किया सफर, यात्रियों से की बात

रविवार को सीएम विष्णुदेव साय ने ट्रेन से जर्नी की है. सीएम ने राज्य में अब ट्रेन से भी दौरा करने का फैसला किया है.

VISHNUDEO SAI TRAVELED BY TRAIN
सीएम विष्णुदेव साय ने ट्रेन से जर्नी की (@DPRChhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 24, 2024, 10:29 PM IST

रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय ने रविवार को अचानक ट्रेन से यात्रा की और सबको हैरत में डाल दिया. सीएम साय ने रायपुर से बिलासपुर तक अमरकंटक एक्सप्रेस में यात्रा की. उन्होंने इस दौरान कहा कि ट्रेन से यात्रा का आनंद अलग ही होता है. प्रदेश के सीएम को रेलवे स्टेशन पर अचानक देखते ही लोग उत्साहित हो गए. रायपुर रेलवे स्टेशन पर सीएम का गर्मजोशी से यात्रियों ने स्वागत किया. सीएम ने भी यात्रियों से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की. सीएम ने कहा कि हमारे देश में ट्रेन सफर के बिना आम आदमी की जर्नी पूरी नहीं होती है.

रायपुर से बिलासपुर ट्रेन से गए सीएम: सीएम ने रायपुर से बिलासपुर के लिए ट्रेन से यात्री की है. वह बिलासपुर में आयोजित एक कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ट्रेन से रवाना हुए. जब वह रायपुर स्टेशन पर पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने यात्रियों से बात की. उसके बाद उन्होंने मूंगफली खरीदा और मूंगफली खाई. सीएम ने कहा कि इसके बिना रेल की यात्रा अधूरी है यह पूरी नहीं हो सकती. इस दौरान ट्रेन में यात्रियों से सीएम ने कहा कि मूंगफली खाने के बाद इसके छिलके ट्रेन में इधर उधर न फेंके. सीएम ने यात्रियों से अपने ट्रेन यात्रा के मजेदार किस्से साझा किए. सीएम ने यात्रियों से रेलवे के क्षेत्र में हुए नवाचार की जानकारी ली.

पीएम नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में रेलवे की सुविधाओं का विस्तार हुआ है. यात्री सुविधाएं बढ़ी हैं और लगातार इसका विस्तार भी हो रहा है. छत्तीसगढ़ को भी इसका फायदा मिला है. यहां रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में इजाफा हुआ है. डबल इंजन की सरकार रेलवे के विकास में काम कर रही है: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

"ट्रेन से भी राज्य में करूंगा दौरा" : ट्रेन यात्रा के दौरान सीएम साय ने कहा कि अब मैं ट्रेन से भी राज्य के अन्य क्षेत्रों का दौरा करूंगा. ट्रेन से यात्रा करने का आनंद यह है कि बहुत से नए लोगों से परिचय होता है, उनसे आत्मीय मुलाकात होती है और ऐसा लगता है कि बहुत बड़े परिवार के साथ यात्रा पर जा रहे हों. मैंने ट्रेन से खूब यात्राएं की है. सीएम साय को ट्रेन में देखकर लोग दंग रह गए. अब मुख्यमंत्री के इस दौरे की हर ओर तारीफ हो रही है.

प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से हो रही धान खरीदी, गलतफहमी फैलाने वालों पर होगा एक्शन: मुख्यमंत्री

सीएम ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट देखने पहुंचे सीएम, नक्सलियों से हिंसा छोड़ने की अपील की

IPL Auction 2025: इस स्टार भारतीय बल्लेबाज की कीमत में आई भारी गिरावट, ₹8.40 करोड़ से सिर्फ 90 लाख में बिके

ABOUT THE AUTHOR

...view details