रायपुर: छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. रायपुर में मीडिया से बात करते हुए सीएम साय ने इस बात के संकेत दिए हैं. उन्होंने बयान में कुछ भी खुलकर नहीं बोला है लेकिन मुस्कुराते हुए उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार की बात को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार होगा लेकिन उसके लिए इंतजार करना होगा.
दिल्ली में आलाकमान से मिले साय: सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली के दौरे पर थे, मंगलवार को वह दौरे से रायपुर लौटे. इस दौरान उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की. जब पत्रकारों ने उनसे छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल किया तो सीएम ने कोई सधा हुआ जवाब नहीं दिया. उन्होंने इतना कहा कि इंतजार करिए. इसके साथ ही पत्रकारों ने यह भी सवाल पूछा कि क्या इस बार छत्तीसगढ़ में 13 मंत्री की जगह पर 14 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इस पर सीएम साय ने कहा कि इंतजार करिए.
मंत्रिमंडल के विस्तार पर सीएम का बयान (ETV BHARAT)
संगठन चुनाव में पार्टी बिजी: सीएम साय ने कहा कि अभी संगठन स्तर पर नियुक्ति होनी है. जिलाध्यक्षों का चुनाव होना है. इन सब को लेकर पार्टी बिजी है. उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई है. सीएम साय ने इशारा किया कि राज्य में जिलाध्यक्षों और अन्य स्तर पर पार्टी का चुनाव होना है. इसमें अभी पार्टी के लोग व्यस्त हैं.
अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस का विरोध गलत: सीएम साय से पत्रकारों ने अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर मचे सियासी बवाल पर भी सवाल पूछा. जिसके जवाब में सीएम साय ने कहा कि अमित शाह जी के भाषण के एक अंश को लेकर विरोध करना सही नहीं है. सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब अंबेडकर जी का सम्मान नहीं किया. अंबेडकर जी को कांग्रेस पार्टी से बाहर जाना पड़ा. अंबेडकर जी के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव लड़ा. अब कांग्रेस के नेता अंबेडकर को लेकर इस तरह का दिखावा कर रहे हैं.
सीएम साय की बातों से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही साय सरकार के अंदर मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. अब देखना होगा कि यह विस्तार कब तक पूरा हो पाता है.