महासमुंद :छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय महासमुंद दौरे पर रहे.जहां सीएम ने 217 करोड़ 17 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम साय ने महासमुंद जिले के लिए 111करोड़ 21 लाख रुपये के 335 विकास कार्यो का लोकार्पण किया.वहीं 103 करोड़ 68 लाख रुपये के 56 विकास कार्यो का भूमि पूजन किया.जिसमें लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग , स्वास्थ्य विभाग, हाउसिंग बोर्ड एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग , जल संसाधन विभाग के कार्य शामिल हैं.मुख्यमंत्री ने 77 हितग्राहियों को सामग्री और चेक का वितरण भी किया.
जवानों की दो श्रद्धांजलि :आपको बता दें कि बीजापुर नक्सल अटैक में जवानों की शहादत की खबर सुनने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं के स्वागत कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था. इस दौरान सभा स्थल पर मुख्यमंत्री ने सांसद एवं विधायकों सहित आम जनता के साथ एक मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभा को संबोधित करते हुए इसे नक्सलियों की कायराना हरकत बताया.साथ ही साथ ये चेतावनी भी दी कि नौ जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.
हम शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और नक्सलियों की कायराना हरकत की निंदा करते है. हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. यहां नक्सलवाद का खात्मा होकर रहेगा और छत्तीसगढ़ मे शांति बहाल होकर रहेगी - विष्णुदेव साय, सीएम छग शासन
वहीं पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर सीएम साय ने कहा कि सरकार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषियों को पकड़ा है.उनके बैंक खाते सीज किए गए हैं.उनके अवैध ठिकानों को तोड़ा गया है. पत्रकारों के हित में सरकार वचनबद्ध है.