छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली में भक्त माता कर्मा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, सीएम साय बोले जल्द शुरू होगी कटघोरा डोंगरगढ़ रेल परियोजना - Bhakta Mata Karma temple - BHAKTA MATA KARMA TEMPLE

मुंगेली में भक्त माता कर्मा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा शुक्रवार को हुई. इस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए. इस मौके पर सीएम ने कटघोरा डोंगरगढ़ रेल प्रोजेक्ट के जल्द शुरू होने की बात कही है.

BHAKTA MATA KARMA TEMPLE
मुंगेली में भक्त माता कर्मा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 14, 2024, 10:01 PM IST

भक्त माता कर्मा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में सीएम (ETV BHARAT)

मुंगेली: मुंगेली के फरहदा गांव में भक्त माता कर्मा मंदिर की धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि केतौर पर शामिल हुए. उन्होंने भक्त माता कर्मा मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की. भक्त माता कर्मा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सीएम साय ने साहू समाज के लोगों को बधाई दी है.

बिना किसी सरकारी सहयोग के बना है मंदिर: मुंगेली में भक्त माता मंदिर बिना किसी सरकारी सहयोग के तैयार हुआ है. गांव वालों और साहू समाज के लोगों की इसके लिए सीएम ने तारीफ की है. उन्होंने कहा कि फरहदा में भक्त माता कर्मा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होना ग्रामवासियों की एकता को दिखाता है. आप लोगों ने बिना किसी सरकारी सहयोग के इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की है इसके लिए आप लोगों को बधाई

"तोखन साहू को सांसद बनाने के लिए बधाई": सीएम साय ने इस मौके पर मुंगेली वासियों का आभार जताया. उन्होंने बिलासपुर से बीजेपी के उम्मीदवार को जिताकर सांसद बनाने के लिए लोगों की तारीफ की है. सीएम साय ने कहा कि आपको तोखन साहू को सांसद बनाया इसके लिए आपका धन्यवाद. आपके सांसद को पीएम मोदी ने अपनी टीम में शामिल किया है और उन्हें केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बनाया गया है. यह पूरे क्षेत्र और छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गौरव की बात है.

मुंगेली में तेज गति से अधोसंरचना का होगा विकास: इस मौके पर सीएम साय ने कहा कि मुंगेली में तेज गति से अधोसंरचना का विकास किया जाएगा. हमारी सरकार किसानों और महिलाओं के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है. मुंगेली में आने वाले समय में तेज गति से अधोसंरचना का विकास होगा. बिलासपुर-मुंगेली रोड से ग्राम फरहदा मार्ग को जोड़ा जाएगा. इसे बजट में शामिल किया गया है. इसके अलावा कटघोरा-डोंगरगढ़ विशेष रेल परियोजना की शुरुआत होगी. इसके लिए 300 करोड़ का फंड रिलीज किया जा चुका है. इस प्रोजेक्ट से मुंगेली में रेलवे लाइन गुजरेगी और लोगों को रेल सेवा का लाभ मिलेगा

डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी लोगों को किया संबोधित: इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार लगातार विकास के लिए समर्पित है. यही वजह है कि 25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास आज किया गया है.

चुनावी साल से पहले सीएम बघेल ने बालोद को क्या सौगातें दी ?

Bhakt Mata Karma Jayanti: कोंडागांव में भक्त माता कर्मा जयंती, सीएम बघेल होंगे शामिल


ABOUT THE AUTHOR

...view details