छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम विष्णुदेव साय ने अपने बचपन के शिक्षक का किया सम्मान, टीचर हुए भावुक - Honored Teacher Rajeshwar Pathak - HONORED TEACHER RAJESHWAR PATHAK

सीएम विष्णुदेव साय ने जशपुर के दौरे में अपने बचपन के शिक्षक का सम्मान किया. उनके पैर छूकर उन्होंने अपने शिक्षक राजेश्वर पाठक को फूलों की माला पहनाई. टीचर से मुलाकात कर वह भाव विभोर हो गए.

SHIKSHAK SAMMAN AT BAGIYA
सीएम विष्णुदेव साय (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2024, 7:57 PM IST

Updated : Sep 28, 2024, 5:56 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को जशपुर के दौरे पर पहुंचे. यहां बगिया स्थित निवास कार्यालय में उन्होंने अपने बचपन के शिक्षक राजेश्वर पाठक का सम्मान किया. शिक्षक राजेश्वर पाठक 94 साल के हैं इस दौरान उनसे मुलाकात कर सीएम साय भाव विभोर हो गए. इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने अपने सभी गुरुओं के प्रति आभार जताया.

सीएम साय ने शिक्षक राजेश्वर पाठक का किया सम्मान: सीएम विष्णुदेव साय ने अपने शिक्षक राजेश्वर पाठक से मुलाकात कर उनका सम्मान किया. उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उन्हें फूलों की माला पहनाई. सीएम ने गुरुदेव राजेश्वर पाठक को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने कहा की ये गुरुओं का ही आशीर्वाद है जो यहां तक पहुंच पाया हूं. ऐसा कहते हुए उन्होंने अपने शिक्षक से फिर से आशीर्वाद मांगा. शिक्षक राजेश्वर पाठक ने उन्हें आशीर्वाद दिया.

सीएम साय ने गुरु का किया सम्मान (ETV BHARAT)

जब मैं लोयला उच्चतर माध्यमिक शाला कुनकुरी में पढ़ाया करता था. विष्णुदेव साय बचपन से ही बहुत प्रतिभावान एवं विनम्र स्वाभाव के थे. वे बचपन में बहुत आज्ञाकारी एवं तेज थे. हर अवसर पर वे अपनी प्रतिभा का परिचय देते थे: राजेश्वर पाठक, सीएम विष्णुदेव साय के गुरु

"सांसद बनने के बाद भी मिलते रहे हैं साय": शिक्षक राजेश्वर पाठक ने बताया कि जब विष्णुदेव साय सांसद बने उसके बाद भी वह उनसे मिला करते थे. वह हमेशा विनम्रता पूर्वक और आदर से मिलते थे. यह उनकी खासियत रही है. सीएम के बगिया आगमन पर जशपुर वासी बेहद ही उत्साहित दिखे. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात की है.

जशपुर में बीजेपी सदस्यता अभियान,सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं से की अपील

सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़, जानिए टॉप 5 में कौन सा नंबर मिला

छत्तीसगढ़ के लॉ डिपार्टमेंट में 362 पदों पर आई बड़ी वैकेंसी, जानिए कौन से पोस्ट के लिए आप कर सकते हैं अप्लाई ?

Last Updated : Sep 28, 2024, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details