जशपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को जशपुर के दौरे पर पहुंचे. यहां बगिया स्थित निवास कार्यालय में उन्होंने अपने बचपन के शिक्षक राजेश्वर पाठक का सम्मान किया. शिक्षक राजेश्वर पाठक 94 साल के हैं इस दौरान उनसे मुलाकात कर सीएम साय भाव विभोर हो गए. इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने अपने सभी गुरुओं के प्रति आभार जताया.
सीएम साय ने शिक्षक राजेश्वर पाठक का किया सम्मान: सीएम विष्णुदेव साय ने अपने शिक्षक राजेश्वर पाठक से मुलाकात कर उनका सम्मान किया. उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उन्हें फूलों की माला पहनाई. सीएम ने गुरुदेव राजेश्वर पाठक को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने कहा की ये गुरुओं का ही आशीर्वाद है जो यहां तक पहुंच पाया हूं. ऐसा कहते हुए उन्होंने अपने शिक्षक से फिर से आशीर्वाद मांगा. शिक्षक राजेश्वर पाठक ने उन्हें आशीर्वाद दिया.