पेंड्रा गौरेला बनेगा नगर पालिका, सीएम विष्णुदेव साय का ऐलान, दुर्गादास राठौड़ जयंती में की शिरकत - Pendra Gaurela become municipality
CM Vishnudeo Sai गौरेला पेंड्रा मरवाही में सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है. सीएम साय ने पेंड्रा गौरेला को नगर पालिका बनाने का ऐलान किया.सीएम साय राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने पेंड्रा पहुंचे थे.Pendra Gaurela become municipality
पेंड्रा गौरेला बनेगा नगर पालिका (ETV Bharat Chhattisgarh)
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : जीपीएम जिले मेंराष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ जी की 386 वीं जयंती समारोह मनाई गई. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ जिले के प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने शिरकत की.
एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील :पेंड्रा के गुरुकुल खेल परिसर के मैदान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भगवा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी. साथ में एक पेड़ मां के नाम लगाने की भी अपील की. वहीं विष्णुदेव साय ने मंच से ही प्रधानमंत्री के आह्वान पर घर घर तिरंगा अभियान में हर घर में तिरंगा फहराने को कहा.
पेंड्रा गौरेला बनेगा नगर पालिका :इस दौरान विष्णुदेव साय ने मंच से पेंड्रा गौरेला नगर पालिका की घोषणा की. मुख्यमंत्री विष्णु देव ने क्षत्रिय समाज के योगदान के बारे में भी बताया
पेंड्रा गौरेला बनेगा नगर पालिका (ETV Bharat Chhattisgarh)
'' क्षत्रिय समाज का बहुत समृद्धशाली इतिहास रहा है. हमारे क्षत्रिय कभी दुश्मन के सामने झुके नहीं, महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाई लेकिन किसी के सामने नहीं झुके.''- विष्णदेव साय, सीएम छग
आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की 386वीं जयंती समारोह का आयोजन राठौर समाज के लोगों ने किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,बिलासपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के साथ जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए.