हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM सुक्खू ने किन्नौर को दी करोड़ों की सौगात, किए विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास - CM SUKHU KINNAUR VISIT

सीएम सुक्खू ने किन्नौरवासियों को करोड़ों रुपये की सौगातें दी हैं. लोगों ने विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए CM का आभार जताया.

सीएम सुक्खू का किन्नौर दौरा
सीएम सुक्खू का किन्नौर दौरा (सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 10:11 PM IST

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को जिला किन्नौर के प्रवास पर थे. मुख्यमंत्री ने किन्नौर प्रवास के दौरान 30.70 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए.

सीएम सुक्खू ने रिकांगपिओ में 2.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ईवीएम वेयर हाऊस, 94.95 लाख रुपये से निर्मित कोषागार कार्यालय के कर्मचारियों के छह टाइप-2 आवासों और 6.85 करोड़ रुपये से निर्मित 250 मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोर का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत सांगला में रोखटी नाला में 1.35 करोड़ रुपये, निचार तहसील की ग्राम पंचायत कटगांव के शांगो गांव में 6.95 करोड़ रुपये के शिलान्यास किए.

इन स्थानों पर भी करोड़ों के शिलान्यास

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ग्राम पंचायत सापनी में 5.13 करोड़ रुपये के बाढ़ नियंत्रण कार्यों, तहसील कल्पा में कटौंगटी खड्ड के 1.88 करोड़ रुपये के तटीकरण एवं बाढ़ नियंत्रण कार्यों, ग्राम पंचायत रकछम में गांव रकछम की बस्पा नदी पर 94.38 लाख रुपये से बाढ़ नियंत्रण कार्यों के शिलान्यास भी किए.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गांव नमज्ञा में 3.96 करोड़ रुपये की मल निकासी योजना का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा जनजातीय क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है. प्रदेश सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं जिनका आम जनता को लाभ मिल रहा है.

वहीं, जिला किन्नौर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया. इस अवसर पर जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला के लोगों के लिए विकासात्मक योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बनकर तैयार हुआ एक और रोपवे, इस कारण टला लोकार्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details