हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू का पीएसओ बता लोगों और कांग्रेस कार्यर्ताओं को दे रहा था धमकी, असली सुरक्षा कर्मी को भी नहीं बख्शा - CM sukhwinder singh Sukhu fake PSO - CM SUKHWINDER SINGH SUKHU FAKE PSO

सीएम सुक्खू का पीएसओ बताकर एक अनजान शख्स लोगों को धमका रहा था. साथ ही उनसे आपत्तिजनक भाषा में बात कर रहा था. अब इस मामले में शिमला के छोटा शिमला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (फाइल फोटो)
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (फाइल फोटो) (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 5:36 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) बनकर एक व्यक्ति कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों को फोन कॉल कर धमकाने का मामले सामने आया है. फर्जी पीएसओ लोगों को धमकाने के साथ-साथ आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल कर रहा था. इसका खुलासा तब हुआ, जब मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पीएसओ अभिषेक शर्मा तक यह बात पहुंची.

अभिषेक शर्मा ने आरोपी को फोन कर जब उससे बात की, तो वो भी दंग रह गए. व्यक्ति ने उन्हें भी अपना परिचय मुख्यमंत्री के पीएसओ के तौर पर दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री के पीएसओ अभिषेक शर्मा ने शख्स के खिलाफ छोटा शिमला पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई. शिमला पुलिस अब आरोपित की तलाश जुट गई है. पुलिस आरोपित की मोबाइल सीडीआर खंगाली रही है. पुलिस ने जल्द आरोपित की गिरफ्तारी की बात कही है. मुख्यमंत्री सुक्खू के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) अभिषेक शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दिनांक 12 जुलाई को उसे कांग्रेस पार्टी के एक कार्यकर्ता का फोन आया और उन्होंने जानकारी दी कि एक शख्स मोबाइल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कॉल कर रहा है और खुद की पहचान बतौर सीएम सुक्खू का पीएसओ अभिषेक शर्मा बता रहा है. साथ ही अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए रौब झाड़ रहा है.

अभिषेक शर्मा ने शिकायत में बताया कि उन्होंने जब उस मोबाइल नम्बर पर बात की तब भी उस शख्स ने खुद को सीएम का पीएसओ अभिषेक शर्मा और नादौन के बेला गांव का निवासी बताया. शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी ने यह भी कहा कि वह पुलिस की चतुर्थ बटालियन जंगल बेरी में तैनात है. वहीं, मुख्यमंत्री के पीएसओ अभिषेक शर्मा की शिकायत पर छोटा शिमला थाने में आरोपित के खिलाफ बीएनएस की धारा 204 और 351(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: खतरनाक है शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना, ये हैं लक्षण, इन चीजों को खाने से करें परहेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details