कांगड़ा: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (cm sukhvinder singh sukhu) ने कांगड़ा लोकसभा सीट (Lok Sabha elections 2024) से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आनंद शर्मा (Congress candidate Anand Sharma) के पक्ष में ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया. खुंडिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के दिग्गज नेता आनंद शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने कांगड़ा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. केंद्र सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए आनंद शर्मा से जब भी हम हिमाचल के लिए कुछ मांगने जाते थे, तो एक फोन पर काम होता था।
सीएम ने कहा कि कांगड़ा में फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार, शिमला में पासपोर्ट कार्यालय, नादौन में स्पाइस पार्क और शिमला-मटौर फोरलेन आनंद शर्मा की सोच का परिणाम है. कांगड़ा को ऐसे सांसद की ज़रूरत है, जिसका आवाज पूरा देश सुने. जब लोकसभा चुनाव में आनंद शर्मा जीत कर जाएंगे, तो इंडी गठबंधन (india alliance) सरकार में उनका मंत्री पद तय है।
बीजेपी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने नोट के दम पर सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा और मेरे इस्तीफे की अफवाह फैलाई हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) ने विधानसभा में भगवान को चुनौती देते हुए कहा कि इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकते हैं, लेकिन व्हिप का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया. बीजेपी जनता के वोट से सरकार नहीं बना सकी और नोट के दम से कुर्सी को हथियाने का असफल प्रयास किया. उन्होंने दावा किया वर्तमान राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं है और कार्यकाल पूरा करेगी.