हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM सुक्खू इस दिन लौटेंगे हिमाचल, बागियों की लेंगे 'क्लास' - CM Sukhu in Raebareli - CM SUKHU IN RAEBARELI

CM Sukhu in Raebareli: सीएम सुक्खू इन दिनों कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के लिए रायबरेली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह 17 मई को हिमाचल लौटेंगे. हिमाचल में लौटते ही वह दोबारा लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे.

सीएम सुक्खू
सीएम सुक्खू (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 10:28 AM IST

शिमला: उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मई को हिमाचल लौटेंगे. इसके बाद सीएम लोकसभा उम्मीदवारों सहित विधानसभा का उप-चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.

सीएम सुक्खू 16 मई को भी रायबरेली में राहुल गांधी के लिए वोट मांगेंगे. इस दौरान वह नुक्कड़ सभाएं कर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करेंगे. इसके बाद शाम को उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम तय है. कल सुबह सीएम सुक्खू हिमाचल लौट आएंगे और आते ही फिर से चुनावी प्रचार में जुट जाएंगे. हिमाचल में आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शुक्रवार को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है जिसके बाद चुनावी रण में उतरने वाले उम्मीदवारों को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी. कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है लेकिन अभी चुनाव प्रचार का जिम्मा सीएम सुक्खू ने अपने कंधों पर लिया है.

बागियों पर होंगे और तीखे हमले:

हिमाचल में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. सीएम सुक्खू ने बागियों पर हमले भी तेज कर दिए हैं. राहुल गांधी के लिए प्रचार के बाद वापस लौटते ही बागी फिर से मुख्यमंत्री के निशाने पर रहेंगे. हिमाचल में लोकसभा चुनाव सहित विधानसभा उपचुनाव में बागियों का दल बदल कर भाजपा में शामिल होना एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है. कांग्रेस हर जनसभा में भाजपा पर धनबल से सरकार को गिराने का आरोप लगा रही है. इसी तरह से बागियों पर भी बिकने का आरोप लगाकर तीखे हमले किए जा रहे हैं. आने वाले समय में कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालेंगे.

हर प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुए सुक्खू:

हिमाचल में सीएम सुक्खू ने अकेले अपने दम पर चुनाव प्रचार की जिम्मेवारी संभाली है. लोकसभा व विधानसभा की 6 सीटों पर होने वाले उप-चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सीएम सुक्खू हर प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में कई चुनावी जनसभाओं को भी संबोधित किया था.

ये भी पढ़ें:रायबरेली में हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह 'सुक्खू' बोले- केंद्र में सरकार बनते ही 30 लाख युवाओं को देंगे नौकरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details