शिमला: हिमाचल प्रदेश में सरकार बागवानी और कृषि को प्राथमिकता देने की दिशा में आगे बढ़ रही है. प्रदेश की सुक्खू सरकार ने गाय का दूध 45 रुपए और भैंस के दूध का खरीद मूल्य 55 रुपए किया है. जिससे किसानों और बागवानों ने गाय और भैंस पालन को व्यवसाय के तौर पर अपनाया. ग्रामीण क्षेत्रों में दूध की अच्छी कीमत मिलने के साथ-साथ गोबर की खाद भी पर्याप्त मात्रा में बढ़ी है.
4.50 करोड़ की सब्जी मंडी का सीएम करेंगे उद्घाटन
ऐसे में गोबर खाद की उपलब्धता बढ़ने से बागवानी और कृषि की पैदावार में बढ़ोतरी होने की संभावना बढ़ गई है. जिसके लिए सुक्खू सरकार किसानों और बागवानों को घर द्वार पर उत्पाद बेचने के लिए सब्जी मंडियां खोलने को लेकर प्राथमिकता दे रही है. इसी के तहत आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह के विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण के टुटू में 4.50 करोड़ की लागत से निर्मित सब्जी मंडी का उद्घाटन करेंगे.
किसानों और बागवानों के घर द्वार पर बिकेंगे उत्पाद
हिमाचल प्रदेश में शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत टुटू में किसानों और बागवानों को घर द्वार पर कृषि उत्पाद बेचने की सुविधा मिलेगी. यहां किसान भगवान लंबे समय से मंडी को लेकर मांग कर रहे थे. टुटू में मंडी बनने से सोलन जिले के कई क्षेत्रों समेत शिमला ग्रामीण के तहत कई क्षेत्रों के लोगों को सुविधा मिलेगी. इसमें टुटू, .घणाहट्टी, बनूटी, धामी आदि सैकड़ों गांवों के किसान और बागवानों को उत्पाद बेचने में आसानी होगी. अभी इन क्षेत्र के लोगों को नजदीक में कोई भी सब्जी मंडी नहीं है. ऐसे में अब सब्जी मंडी खुलने से किसानों-बागवानों को अपने उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाने के लिए ज्यादा किराया नहीं खर्च करना होगा. इसके साथ किसानों और बागवानों का समय भी बचेगा.