हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बागियों पर जमकर बरसे सीएम सुक्खू, कहा- लोगों की भावनाओं को खरीद कर किया अपना सौदा - CM Sukhu Targets Rebels

CM Sukhu Targets Rebels and BJP: सिरमौर जिले के हरिपुरधार में तीन दिवसीय माता भंगायनी मेले का समापन के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के बागियों पर जमकर निशाना साधा. भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश को कर्ज में डुबाया है.

CM Sukhu Targets Rebels and BJP
सिरमौर में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागियों और बीजेपी पर साधा निशाना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 8:54 PM IST

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार दोपहर बाद सिरमौर जिले के हरिपुरधार में तीन दिवसीय माता भंगायनी मेले का समापन किया. समापन अवसर पर सीएम ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जहां कांग्रेस के बागी हुए पूर्व विधायक उनके निशाने पर रहे, तो वहीं, उन्होंने भाजपा समेत पूर्व जयराम सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

'भाजपा ने प्रदेश को कर्ज में डुबोया'

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जनता के सहयोग से हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी और 42 सालों के पुराने इतिहास को बदलते हुए एक गरीब परिवार के सदस्य को कांग्रेस ने प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में समाज के हर वर्ग की चिंता की जाती है. वहीं, इस दौरान हिमाचल पर बढ़ते कर्ज को लेकर उन्हें भाजपा की पूर्व सरकार को जमकर घेरा. सीएम ने आरोप लगाया कि पूर्व की जयराम सरकार ने हिमाचल प्रदेश को कर्ज में डुबोया है. विधानसभा चुनाव के दौरान जयराम सरकार ने चुनावी समय में सरकारी बजट का दुरुपयोग किया था, क्योंकि पूर्व भाजपा सरकार हर हाल में दोबारा सत्ता को हथियाना चाहती थी.

बागियों पर सीएम से साधा निशाना

सीएम सुक्खू ने बागी विधायकों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बागी पूर्व विधायकों ने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. बागियों ने लोगों की भावनाओं को खरीद कर अपना सौदा किया है और अब ये बिके हुए पूर्व विधायक लोगों के बीच जा रहे हैं वोट मांगने के लिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल की जनता भाजपा को जवाब देने वाली है. आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. साथ ही विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस को बहुमत मिलने वाला है.

आपदा पर केंद्र सरकार को घेरा

हिमाचल में आई आपदा का जिक्र करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि आपदा के समय हिमाचल प्रदेश में 22 हजार लोग प्रभावित हुए थे और 551 लोगों की जान भी गई थी, लेकिन उस समय भी भाजपा के नेताओं ने मदद करने की बजाए खुलकर राजनीति की थी. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपदा के दौरान हिमाचल को केंद्र सरकार की ओर से 1 पैसे की भी मदद नहीं मिली थी. प्रदेश सरकार खुद ही यहां की आपदा से निपटी थी. इस दौरान सीएम ने लोगों से शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: इंडी गठबंधन के लोग एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे, नेता सीटें छोड़कर नामांकन वापस ले रहे: अनुराग ठाकुर

ये भी पढे़ं: अनुराग हो या आनंद, चुनाव में सभी को चाहिए डेरा ब्यास के प्रमुख का आशीर्वाद, प्रचार के दौरान मंदिर-मंदिर माथा टेक रहे नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details