शिमला:हिमाचल में राज्यसभा की एक सीट के लिए मंगलवार को घोषित चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करके कांग्रेस के 6 विधायकों ने अपना ईमान बेचा है. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की संस्कृति में ऐसा नहीं था. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता जानती है कि हमने कांग्रेस की सरकार को चुनकर भेजा है.
देखते हैं आगे क्या होता है- सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि 34 विधायक हमारे साथ रहे. उनको भी तरह-तरह के प्रलोभन दिए गए, लेकिन उन्होंने नैतिकता का और ईमानदारी का परिचय दिया. इन 34 विधायकों को ऐसे प्रलोभन मिले जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं. अविश्वास प्रस्ताव के सवाल पर सीएम सुक्खू ने कहा कि अभी तो सेशन चला हुआ है. देखते हैं आगे क्या होता है.