सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग के बाद उपजा राजनीतिक घटनाक्रम कई तरह के मोड़ ले रहा है. इस सब के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष के नेता पर जुबानी हमला बोला है. मीडिया से बात करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि ऑपरेशन लोटस का दावा कर रहे जयराम ठाकुर को अपना बहुमत साबित करना होगा. उन्होंने विपक्ष के नेता पर तंज कसा कि भाजपा के पास बहुमत है नहीं और ऑपरेशन लोटस की बात करते हैं. सीएम ने कहा कि विधायकों को कोई प्रलोभन दिया होगा, तभी विपक्ष के नेता ऑपरेशन लोटस की बात कर रहे हैं. जो लोकतंत्र की मजबूती के लिए अच्छी बात नहीं हैं.
5 साल के लिए चुनी है सरकार
सीएम सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर को समझना चाहिए कि जनता ने सरकार को पांच साल के लिए चुना है. अगर जयराम को सत्ता की इतनी लालसा है तो पांच साल बाद जनता के बीच जाए और कांग्रेस सरकार के खिलाफ बोले. उन्होंने कहा कि प्रलोभन देकर विधायकों को अपने पाले में करना अच्छी बात नहीं है. वहीं, विधायकों से भी अनुरोध है कि वे किसी भी तरह के प्रलोभन में न आए. प्रदेश की जनता सब जानती हैं. जिसका समय आने पर जनता जवाब भी देगी.
नंदलाल को पहले दे दिया था कैबिनेट रैंक
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नंदलाल पार्टी के बहुत वरिष्ठ नेता हैं. वे रामपुर विधानसभा क्षेत्र से 4 बार विधायक चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि नंदलाल को 7 वें वित्त आयोग का चेयरमैन बनाया गया है, लेकिन उनको बहुत पहले कैबिनेट का दर्जा दिया गया था. वहीं, विधानसभा सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराए गए विधायकों से विक्रमादित्य सिंह की मुलाकात पर सीएम सुक्खू ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह से कोई नाराजगी नहीं है. उनसे शुक्रवार सुबह 7 बजे और फिर दोपहर 12 बजे बात हुई थी. उन्होंने कहा कि एक परिवार में नाराजगी चलती रहती है, लेकिन सरकार कोई संकट नहीं है. ये पूरे पांच साल चलेगी.
'धोखा देने वालों को काला नाग ही कहते हैं'
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी को धोखा देने वाले काले नाग या काले सांप ही कहलाते हैं. जो एक कहावत भी है. उन्होंने कहा की अगर किसी को अपनी गलती पर पछतावा होता है तो उसे माफी देने में भी कोई हर्ज नहीं हैं. बता दें कि कैबिनेट बैठक से पूर्व मंत्री पद के सदस्य विधानसभा अध्यक्ष से चाय पर भी मिले थे. जिसे मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार की भेंट बताया था.
ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू के व्यवस्था परिवर्तन पर राजेंद्र राणा का तंज, कहा- जन दरबार करेगा फैसला