हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के बाद पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम सुक्खू, जानें वजह - CM sukhu meeting with PM Modi - CM SUKHU MEETING WITH PM MODI

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की 4-0 की हार पर शिमला में फैक्ट फाइंडिग कमेटी की बैठक के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात में किन मुद्दों पर चर्चा होगी उसे लेकर जानकारी दी है. पीएम मोदी से मुलाकात के लिए सीएम आज दिल्ली रवाना होंगे.

फाइल फोटो
फाइल फोटो (@SukhuSukhvinder)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 1:48 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 5:12 PM IST

पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम सुक्खू (ईटीवी भारत)

शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए आज दिल्ली रवाना होंगे. सीएम सुक्खू कल पीएम मोदी से होने वाली मुलाकात में प्रदेश के कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे. मुलाकात के दौरान बिजली रॉयल्टी सहित हिमाचल के कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा करेंगे.

शिमला में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कल पीएम से हमारी मुलाकात है. पूर्व की जयराम सरकार ने बिजली प्रोजेक्ट की रॉयल्टी समेत हिमाचल की संपदा को ध्यान में न रखकर जो समझौते किए हैं उनको लेकर पीएम से मुलाकात होगी. बिजली प्रोजेक्ट्स में जयराम ठाकुर की सरकार ने हिमाचल की 12 प्रतिशत की रॉयल्टी को माफ कर दिया था. हिमाचल की संपदा को लुटाने की जो कोशिशें पूर्व सरकार के समय में हुई थी उस पर हमने ने रोक लगा दी है. बीबीएमबी से 43 सौ करोड़ रुपये और आपदा के बाद बजट के अनुसार (PDNA) मिलने वाली राहत राशि भी अभी तक हमें नहीं मिल पाई है. आपदा के बाद ये राशि हमें मिलनी चाहिए थी. इन सब मुद्दों को लेकर वो पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. जब से हमें बहुमत मिला है उसी दिन से हमारी सरकार ने युद्ध स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया था. कई सरकारी नौकरियां भी दीं. हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने की ओर बढ़ रहे हैं.

'लोकसभा चुनाव में बढ़ा वोट प्रतिशत'

वहीं, लोकसभा चुनाव में 4-0 से मिली हार पर शिमला में कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक चल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व सांसद पीएल पुनिया और रजनी पाटिल को इसका जिम्मा सौंपा है. इस बैठक को लेकर सीएम सुक्खू ने कहा कि हाईकमान के दिशा निर्देशों के अनुसार लोकसभा में किस प्रकार हार हुई है, उसकी चर्चा करने के लिए एक कमेटी आई है. हाईकमान लोकसभा चुनाव में हार को लेकर मंथन कर रहा है और हार पर मंथन भी होना चाहिए. पिछले तीन लोकसभा चुनाव में हम चारों सीटें हारे हैं, लेकिन इस बार हमारे वोट प्रतिशत में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हमने अच्छे प्रत्याशी दिए थे और मुकाबला भी अच्छा किया. फाइंडिग कमेटी पूरे फैक्ट की जांच करेगी.

'कांग्रेस की सरकार गिराने के लिए रचा षड्यंत्र'

सीएम सुक्खू ने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ हुए विधानसभा उपचुनाव में स्थिति बिल्कुल अलग थी. उपचुनाव में हमारे मत प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है. जनता ने साफ संदेश दिया है कि डेढ़ साल में इस्तीफा देने वालों को वो माफ नहीं करेगी, जिस प्रकार राजनीतिक षड्यंत्र प्रदेश सरकार को गिराने के लिए रचा उसके लिए जयराम ठाकुर और बीजेपी दोषी है. जयराम ठाकुर को अपना आकलन करना चाहिए.

विपक्ष की जिम्मेदारी निभाएं:जयराम

वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस के करीबियों पर हुई आईडी और ईडी की रेड को लेकर कहा कि चुनाव से पहले दबाव बनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन नतीजे प्रभावित नहीं हुए. हमने दो सीटें जीती हैं. आने वाले समय की चुनौतियों से निपटेंगे. हम पहले भी 40 थे और आज भी 40 है, जिस प्रकार सरकार गिराने के लिए तोड़-फोड़ की गई, उस घटनाक्रम में छह लोगों की विधायकी चली गई. इसकी जिम्मेदारी जयराम ठाकुर की है. चार महीने में उन्होंने राजनीतिक अस्थिरता का महौल बनाया रखा. वो सरकार बनाना चाहते थे, लेकिन उनका ऑपरेशन लोट्स फेल हो गया. अब वो सदन के अंदर और बाहर सही ढंग से विपक्ष की जिम्मेदारी निभाएं.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस करेगी लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा, दो सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की आज पहली बैठक

Last Updated : Jul 15, 2024, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details