हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने नादौन में अग्निशमन उपकेंद्र का किया उद्घाटन, आगजनी की घटनाओं पर जल्द कार्रवाई करने में मिलेगी मदद - FIRE SUBSTATION IN NADAUN

नादौन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अग्निशमन उपकेंद्र का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री ने नादौन में अग्निशमन उप-केन्द्र का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने नादौन में अग्निशमन उप-केन्द्र का किया उद्घाटन (CM Sukhu Post)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 8:40 PM IST

Updated : Jan 10, 2025, 8:48 PM IST

हमीरपुर:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर दौरे पर नादौन पहुंचे. जहां उन्होंने अग्निशमन उपकेंद्र का उद्घाटन किया. इस केंद्र में दो अग्निशमन वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं. इसके माध्यम से आगजनी जैसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई में आसानी होगी और घटनाओं पर नियंत्रण करने की सुविधा मिलेगी, जिससे क्षेत्र वासियों को लाभ होगा.

हिमाचल में अग्निशमन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की बात को सीएम सुखक्खू ने दोहराया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सेवाओं के आधुनिकीकरण के लिए ₹19.40 करोड़ की पहली किस्त जारी की जाएगी. अग्निशमन विभाग के आधुनिकीकरण के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

वहीं, सीएम सुक्खू ने कहा आम लोगों के कल्याण के लिए नीतिगत फैसले लिए गए हैं और जन हितैषी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की ताकि, उनकी आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत हो सके.

नादौन में बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स परिसर का जायजा लेते हुए सीएम सुक्खू (CM Sukhu Post)

सीएम सुक्खू ने नादौन के खरीड़ी में 65 करोड़ की लागत से बन रहे अत्याधुनिक बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स परिसर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस परिसर में खेल जगत से जुड़ी प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय अधोसंरचना मिलेगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

सीएम ने कहा कि इस स्पोर्ट्स परिसर में 8 लेन के स्वीमिंग पूल, शुटिंग रेंज सहित कुश्ती, मुक्केबाजी, कबड्डी, योग, टेबल टेनिस तथा बैडमिंटन के लिए समर्पित मैदानों जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी. युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है. इस परिसर में खेल जगत से जुड़े युवाओं को अपनी प्रतिभाओं के विकास के लिए उपयुक्त माहौल मिलेगा और युवा पीढ़ी का शारीरिक एवं मानसिक विकास सुनिश्चित होगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कृषि विभाग के सभी फार्मों में होगी प्राकृतिक खेती, साल में एक लाख और परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य

Last Updated : Jan 10, 2025, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details