शिमला: देश के दो राज्यों जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव में भाजपा को चुनावी रण में घेरने के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. अब कांग्रेस पार्टी दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं को उन्हीं की भाषा में जवाब देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चुनावी जनसभाओं के दौरान हिमाचल की सरकार को घेरते हुए कई तरह के आरोप लगाए थे. जिसका जवाब देने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 22 सितंबर से जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे.
जम्मू-कश्मीर में 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान
इन दोनों ही राज्यों में सीएम सुक्खू को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है. ऐसे में अब सीएम सुक्खू दोनों राज्यों में चुनावी सभाओं में पीएम मोदी के हमलों का जवाब देंगे. बता दें कि जम्मू कश्मीर में पहले चरण के लिए 18 सितंबर को मतदान हो चुका है. अब चुनाव के दूसरे चरण में 25 सितंबर को मतदान होगा. ऐसे में सीएम सुक्खू दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान से पहले 22 सितंबर को जम्मू-कश्मीर जा सकते हैं. जम्मू कश्मीर में तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होना है.
हरियाणा में भी करेंगे प्रचार