शिमला:हिमाचल में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रत्याशियों को उतारने का भले ही ऐलान न किया हो, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागियों को उनके घर में ही घेरने की पूरी तैयार कर ली है. सीएम 21 और 22 अप्रैल का भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बागियों के विधानसभा क्षेत्र में दो दिन डेरा डालेंगे. सीएम सुक्खू का 21 अप्रैल को पहले धर्मशाला जाने का कार्यक्रम तय है. वहीं, इसके अगले दिन यानी 22 अप्रैल को सीएम सुक्खू सुजानपुर में बागियों को घेरने के लिए चुनावी रणनीति बनाएंगे. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है.
ये है सीएम का कार्यक्रम:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 21 अप्रैल की सुबह 7.45 बजे मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर से शिमला के जुब्बड्हट्टी एयरपोर्ट जाएंगे. यहां से 8.30 बजे गगल एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे. ऐसे में उनका सुबह 10 बजे धर्मशाला पहुंचने का कार्यक्रम है. यहां पूरा दिन सीएम पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस से बागी होने के बाद भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुधीर शर्मा को घेरने के लिए चुनावी रणनीति तैयार करेंगे. सीएम सुक्खू का रात को धर्मशाला में ही ठहरेंगे.