ETV Bharat / state

NATIONAL TOURISM DAY: ये हैं मनाली के मशहूर पर्यटन स्थल, खूबसूरती देख हो जाएंगे मुरीद - TOURIST PLACES IN MANALI

मनाली देश ही नहीं विश्व में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. हर साल यहां लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.

मनाली के पर्यटन स्थल
मनाली के पर्यटन स्थल (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 8:43 PM IST

मनाली: नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना, लोकल खाने का आनंद लेना, सुकून भरे वातावरण में परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना हर किसी को पसंद होता है. हर इंसान रोजमर्रा के तनावपूर्ण जीवन से ब्रेक लेना चाहता है और अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता है. आज नेशनल टूरिज्म डे (NATIONAL TOURISM DAY) है. अगर बात साल 2024 की करें तो गूगल के 'Year in Search 2024' रिपोर्ट के अनुसार,भारतीयों की सबसे पसंदीदा जगहों में पूर्वी यूरोप, अज़रबैजान के साथ बाली, जयपुर, कश्मीर, मनाली का नाम भी टॉप 10 डेस्टिनेशन में रहा. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में मनाली में 6 लाख 84 हजार 29 78 पर्यटक पहुंचे थे. मनाली में पर्यटकों की बढ़ती संख्या से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी काफी ज्यादा फायदा हुआ है.

नेशनल टूरिज्म डे के मौके पर हम आपको मनाली की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे. अगर आप अगली बार मनाली आएं तो इन जगहों पर एक बार जरूर जाएं. मनाली के पास ऐसे कई छिपे हुए हिल स्टेशन हैं, जहां आप सुकून के साथ खूबसूरत नजारों का आनंद उठा सकते हैं.

मनु मंदिर
मनु मंदिर (Himachal Pradesh General Studies)

मनु मंदिर

मनु मंदिर पुरानी मनाली क्षेत्र में स्थित एक प्रमुख मंदिर है. ये मंदिर ऋषि मनु को समर्पित है. माना जाता है कि बाढ़ के बाद ऋषि मनु मनाली में उतरे और फिर यहां रहे थे. मनु मंदिर तक पहुंचने के लिए फिसलन वाले पत्थरों भरे रास्ते से गुजर कर जाना पड़ता है.

नग्गर कैसल
नग्गर कैसल (TOURISM DEPARTMENT)

नग्गर कैसल

नग्गर कैसल का इतिहास बेहद ही दिलचस्प है. सन 1460 में ये महल कुल्लू प्रांत के राजाओं की राजधानी रहा करता था. आज भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दिया है.

तीर्थन वैली
तीर्थन वैली (CREDIT HIMALAYAN SAGA)

तीर्थन वैली

तीर्थन एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है. तीर्थन बेहद ही शांत घाटी है. ट्रैकिंग, मछली पकड़ने, वाइल्डलाइफ नेशनल पार्क देखने के लिए ये बेस्ट लोकेशन है.

गुलाबा
गुलाबा (MANALI TOURISM)

गुलाबा

गुलाबा गांव में ये जवानी है दीवानी जैसी हिट बॉलीवुड मूवी की भी शूटिंग हुई है. गुलाबा गांव में ऐसे कई इलाके हैं जहां आप कैंपिंग का मजा ले सकते हैं. यहां पर आप ट्रैकिंग, कैंपिंग, पैराग्लाइडिंग और यहां तक कि स्कीइंग और ज़ोरबिंग भी कर सकते हैं.

सेथन गांव
सेथन गांव (REAL HIMACHAL)

सेथन गांव

छोटा-सा सेथन गांव मनाली से सिर्फ 14 किलोमीटर दूर है. सेथन गांव एक बौद्ध समुदाय का घर है, जो अपने सरल जीवन और परंपराओं के लिए जाना जाता है. सेथन गांव सर्दियों में बर्फ से ढक जाता है. यहां बर्फ के बीच वॉक करना और नजारे देखना एक अनोखा अनुभव है.

थानेदार

थानेदार सेब की खेती के लिए जाना जाता है. यहां भारी मात्रा में सेब की खेती की जाती है. यहां सेब का निर्यात भी किया जाता है. यहां सेब के साथ ही चेरी की भी भारी मात्रा में खेती की जाती है.

सोइल
कैंपिंग लवर्स के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां के ऊंचे-ऊंचे पेड़ और साफ वातावरण देखकर आपका मन खुश हो जाएगा.

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (WIKIPEDIA)

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क

अगर आपको वन्य जीव देखने का शौक है तो ये जगह आपके लिए सबसे बेस्ट है. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में आपको अलग-अलग तरह के वन्यजीवों, हरियाली और हरे-भरे पहाड़, ट्रेकिंग ट्रेल्स जैसी कई चीजें रोमांचित कर देंगी.

वशिष्ठ
वशिष्ठ (MANALI TOURISM)

वशिष्ठ

मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि ऋषि वशिष्ठ का ये निवास स्थान था. ऋषि वशिष्ठ राम और लक्ष्मण के गुरु थे. वशिष्ठ मंदिर का निर्माण लकड़ी के द्वारा किया गया है.

ये भी पढ़ें: नेशनल टूरिज्म डे पर देखिए हिमाचल के 10 सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस, यहां की प्राकृतिक सौंदर्य आपका मोह लेगी मन

मनाली: नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना, लोकल खाने का आनंद लेना, सुकून भरे वातावरण में परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना हर किसी को पसंद होता है. हर इंसान रोजमर्रा के तनावपूर्ण जीवन से ब्रेक लेना चाहता है और अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता है. आज नेशनल टूरिज्म डे (NATIONAL TOURISM DAY) है. अगर बात साल 2024 की करें तो गूगल के 'Year in Search 2024' रिपोर्ट के अनुसार,भारतीयों की सबसे पसंदीदा जगहों में पूर्वी यूरोप, अज़रबैजान के साथ बाली, जयपुर, कश्मीर, मनाली का नाम भी टॉप 10 डेस्टिनेशन में रहा. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में मनाली में 6 लाख 84 हजार 29 78 पर्यटक पहुंचे थे. मनाली में पर्यटकों की बढ़ती संख्या से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी काफी ज्यादा फायदा हुआ है.

नेशनल टूरिज्म डे के मौके पर हम आपको मनाली की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे. अगर आप अगली बार मनाली आएं तो इन जगहों पर एक बार जरूर जाएं. मनाली के पास ऐसे कई छिपे हुए हिल स्टेशन हैं, जहां आप सुकून के साथ खूबसूरत नजारों का आनंद उठा सकते हैं.

मनु मंदिर
मनु मंदिर (Himachal Pradesh General Studies)

मनु मंदिर

मनु मंदिर पुरानी मनाली क्षेत्र में स्थित एक प्रमुख मंदिर है. ये मंदिर ऋषि मनु को समर्पित है. माना जाता है कि बाढ़ के बाद ऋषि मनु मनाली में उतरे और फिर यहां रहे थे. मनु मंदिर तक पहुंचने के लिए फिसलन वाले पत्थरों भरे रास्ते से गुजर कर जाना पड़ता है.

नग्गर कैसल
नग्गर कैसल (TOURISM DEPARTMENT)

नग्गर कैसल

नग्गर कैसल का इतिहास बेहद ही दिलचस्प है. सन 1460 में ये महल कुल्लू प्रांत के राजाओं की राजधानी रहा करता था. आज भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दिया है.

तीर्थन वैली
तीर्थन वैली (CREDIT HIMALAYAN SAGA)

तीर्थन वैली

तीर्थन एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है. तीर्थन बेहद ही शांत घाटी है. ट्रैकिंग, मछली पकड़ने, वाइल्डलाइफ नेशनल पार्क देखने के लिए ये बेस्ट लोकेशन है.

गुलाबा
गुलाबा (MANALI TOURISM)

गुलाबा

गुलाबा गांव में ये जवानी है दीवानी जैसी हिट बॉलीवुड मूवी की भी शूटिंग हुई है. गुलाबा गांव में ऐसे कई इलाके हैं जहां आप कैंपिंग का मजा ले सकते हैं. यहां पर आप ट्रैकिंग, कैंपिंग, पैराग्लाइडिंग और यहां तक कि स्कीइंग और ज़ोरबिंग भी कर सकते हैं.

सेथन गांव
सेथन गांव (REAL HIMACHAL)

सेथन गांव

छोटा-सा सेथन गांव मनाली से सिर्फ 14 किलोमीटर दूर है. सेथन गांव एक बौद्ध समुदाय का घर है, जो अपने सरल जीवन और परंपराओं के लिए जाना जाता है. सेथन गांव सर्दियों में बर्फ से ढक जाता है. यहां बर्फ के बीच वॉक करना और नजारे देखना एक अनोखा अनुभव है.

थानेदार

थानेदार सेब की खेती के लिए जाना जाता है. यहां भारी मात्रा में सेब की खेती की जाती है. यहां सेब का निर्यात भी किया जाता है. यहां सेब के साथ ही चेरी की भी भारी मात्रा में खेती की जाती है.

सोइल
कैंपिंग लवर्स के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां के ऊंचे-ऊंचे पेड़ और साफ वातावरण देखकर आपका मन खुश हो जाएगा.

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (WIKIPEDIA)

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क

अगर आपको वन्य जीव देखने का शौक है तो ये जगह आपके लिए सबसे बेस्ट है. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में आपको अलग-अलग तरह के वन्यजीवों, हरियाली और हरे-भरे पहाड़, ट्रेकिंग ट्रेल्स जैसी कई चीजें रोमांचित कर देंगी.

वशिष्ठ
वशिष्ठ (MANALI TOURISM)

वशिष्ठ

मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि ऋषि वशिष्ठ का ये निवास स्थान था. ऋषि वशिष्ठ राम और लक्ष्मण के गुरु थे. वशिष्ठ मंदिर का निर्माण लकड़ी के द्वारा किया गया है.

ये भी पढ़ें: नेशनल टूरिज्म डे पर देखिए हिमाचल के 10 सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस, यहां की प्राकृतिक सौंदर्य आपका मोह लेगी मन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.