रामपुर बुशहर:शिमला जिले के रामपुर में चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का समापन हो गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की. अंतरराष्ट्रीय लवी मेला हिमाचल प्रदेश का एक प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मेला है. यह हिमाचल प्रदेश के सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस साल के लवी मेले में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक अनूठी पहल की है. वीरवार को मेले में पहुंचे सीएम सुक्खू ने मेले में सराहन अनाथालय के बच्चों के साथ समय बिताया और उनका स्वागत किया.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच से समय निकालकर सराहन अनाथालय के बच्चों को लवी मेले में आमंत्रित किया. उन्होंने बच्चों का स्वागत विशेष तौर पर किन्नौरी टोपी पहनकर किया, जो इस क्षेत्र की परंपरा और सम्मान का प्रतीक है. इस दौरान सीएम सुक्खू ने इस दौरान अनाथालय के बच्चों को सरकार का बच्चा माना और उनकी देखभाल को सरकार की जिम्मेदारी बताया. सीएम ने कहा कि, 'बच्चों की खुशियों और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करना सरकार का कर्तव्य है. यह बच्चे हमारे हैं और इनका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है.'