हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पालमपुर घटना पर CM ने जताया दुख, "घायल लड़की का इलाज कराएगी सरकार, दोषी को मिलेगी सख्त सजा" - CM Sukhvinder Singh Sukhu

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 10:43 PM IST

CM Sukhu On Palampur Incident: धर्मशाला दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पालमपुर घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा इस घटना में घायल लड़की के इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. वहीं, उन्होंने कहा मामले में दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पढ़िए पूरी खबर...

पालमपुर घटना पर CM ने जताया दुख
पालमपुर घटना पर CM ने जताया दुख

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा प्रवास के दौरान धर्मशाला के सर्किट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि "पालमपुर घटनाक्रम में घायल हुए लड़की के इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी". वहीं, इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा, "कांग्रेस पार्टी से बागी हुए लोगों को बागी नहीं बिके हुए बोला जाए तो गलत नहीं होगा. बागी विधायकों ने लोकतंत्र की हत्या की और बिक गए हैं".

धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "पालमपुर घटना मामले पर कहा कि पालमपुर में काफी दुखद घटना हुई है, जिस पर कड़ी कारवाई की जाएगी. जिला कांगड़ा के एसपी को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं और लड़की के इलाज का जो भी खर्च होगा, वह प्रदेश सरकार उठाएगी".

धर्मशाला प्रवास दौरान के दौरान सीएम सुक्खू ने कांगड़ा के कांग्रेस नेताओं से चुनावों को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने उपचुनावों में कांग्रेस बागियों को भाजपा द्वारा टिकट दिए जाने को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा बागी विधायक की जगह उन्हें बिके हुए बोलो, जिन्होंने ने लोकतंत्र की हत्या की है. बागियों ने जनता के साथ विश्वासघात किया है. जनता ने उनको कांग्रेस पार्टी से विधायक चुनकर विधानसभा भेजा था. लेकिन उन्होंने भाजपा का दामन थामा. अब जनता इन बागियों का फैसला करेगी.

सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कहा, धर्मशाला का विकास उन्होंने खुद करवाया और बागी विधायक विधानसभा से ज्यादातर गैर हाजिर रहते थे. धर्मशाला में विधानसभा होने के बावजूद वह विधानसभा नहीं पहुंचते थे. इन सभी ने अपना स्वार्थ देखते हुए कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर भाजपा में गए और सरकार को गिराने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें:एक तरफा प्यार, तकरार और दराट से ताबड़तोड़ वार, पालमपुर हमले की कहानी आरोपी की जुबानी
ये भी पढ़ें:पालमपुर दराट हमला: पीड़िता की ओर कंगना ने बढ़ाया मदद का हाथ, फोन पर की बात, अच्छे इलाज और सर्जरी खर्च उठाएंगी

Last Updated : Apr 22, 2024, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details