हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

cancer मामले में हिमाचल का देश में दूसरा स्थान, हमीरपुर में बनेगा कैंसर संस्थान: सीएम सुक्खू

Cancer Institute In Hamirpur: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर जिला के कंजयाण में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कैंसर मामले में हिमाचल प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है. जिसे देखते हुए सरकार हमीरपुर में कैंसर संस्थान बनाएगी. करीब ₹150 करोड़ की लागत से हमीरपुर में कैंसर संस्थान का निर्माण किया जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Cancer Institute In Hamirpur
सीएम सुक्खू का हमीरपुर दौरा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 10:21 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल केहमीरपुर जिला के कंजयाण में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाग लिया. इस मौके पर सीएम सुक्खू ने कहा हिमाचल में कैंसर बीमारी लगातार बढ़ रही है. भारत में हिमाचल कैंसर रोगियों के मामले में दूसरे स्थान पर आ गया है, जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है. उन्होंने कहा कभी कैंसर बीमारी पर किसी ने गौर नहीं किया, लेकिन कांग्रेस सरकार बनते ही हमीरपुर में कैंसर संस्थान बनाने के लिए काम किया जा रहा है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा 5 करोड़ रुपये सरकार बनते ही डीपीआर बनाने के लिए स्वीकृत किया गया और यह अस्पताल ₹150 करोड़ रुपये से बनाया जाएगा. कैंसर बीमारी से निजात पाने के लिए सरकार जल्द ये अस्पताल बनाकर देगी. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में शिक्षा का स्तर नीचे आ गया है. देश में हिमाचल शिक्षा स्तर के मामले 17वें स्थान पर पहुंच गया है. प्रदेश सरकार शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए काम कर रही है. इसी के तहत हिमाचल प्रदेश के पहले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का नींव पत्थर भोरंज उपमंडल के करहा में रखा गया है.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा 102 कनाल भूमि पर डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण किया जा रहा है, जो जल्द बन कर तैयार हो जाएगा. हमीरपुर जिला का सौभाग्य है कि यहां से हिमाचल को दो मुख्यमंत्री मिले हैं और अब मुझे कांग्रेस सरकार से मुख्यमंत्री बनाया गया है. सीएम सुक्खू ने भोरंज के विधायक सुरेश कुमार की मांगों पर मोहर लगाते हुए कहा तहसील जाहू बनाने की मंजूरी दी गई है.

सीएम सुक्खू ने कहा इसके अलावा पुलिस चौकी लदरौर बनाने के साथ-साथ स्पोर्ट्स होस्टल भरेडी में बनाया जाएगा. वहीं, सीएम ने कहा हमीरपुर में जमा दो स्कूल में साइंस व कॉमर्स की कक्षाएं लगाने की घोषणा की. साथ ही लिफ्ट वाटर स्कीम पट्टा को मंजूरी दी गई और कंजयाण कॉलेज में पीजी कक्षाएं के साथ आईपीएच सब डिवीजन खोलने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें:मंडी में गेस्ट टीचर भर्ती का युवाओं ने किया विरोध, सुक्खू सरकार मोये-मोये के लगाए नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details