हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षकों के साथ छात्र भी विदेश में एक्सपोजर विजिट पर जाएंगेः सीएम सुक्खू - SUKHU ON STUDENT ABROAD VISITS - SUKHU ON STUDENT ABROAD VISITS

CM Sukhu said students will go abroad on exposure visits: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोलन दौरे पर एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा पहली बार हिमाचल के 200 अध्यापकों को सिंगापुर में एक्सपोजर विजिट पर भेजा गया है. वहीं, अगले साल से प्रदेश सरकार शिक्षकों के साथ छात्रों को भी एक्सपोजर विजिट पर विदेश भेजेगी.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (@CM Sukhu Post)

By PTI

Published : Aug 21, 2024, 12:55 PM IST

सोलन: सोलन दौरे पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठी देवरा घट्टी स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. इस दौरान सीएम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी देवरा घट्टी स्कूल में कॉमर्स की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा जिन शिक्षण संस्थानों के भवनों का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है, उन्हें पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाएगी. ताकि दो वर्षों के भीतर ही ये बनकर तैयार हो जाए.

सीएम सुक्खू ने कहा, "गुणात्मक शिक्षा पर राज्य सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पहली बार 200 अध्यापकों को सिंगापुर में एक्सपोजर विजिट पर भेजा गया है. अगले वर्ष से राज्य सरकार अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों को भी एक्सपोजर विजिट पर विदेश भेजेगी".

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ‘‘उन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है. स्कूल में वे मैट पर बैठते थे और कभी-कभी अध्यापकों से डांट भी पड़ती थी. घर के बाद बच्चे के विकास में स्कूल का महत्वपूर्ण योगदान होता है. लेकिन ये सोचना होगा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम क्यों हो रही है. उनका गुणात्मक शिक्षा और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान है और इसी दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं.’’

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए सरकार ने डाइट मनी को 240 से बढ़ाकर 400 रुपए, जिला स्तर के लिए 300 रुपये और खंड स्तर के लिए 240 रुपए किया गया है. राज्य से बाहर खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली डाइट मनी को 500 रुपए किया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने प्रदेश से बाहर आयोजित होने वाले खेल आयोजनों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली यात्रा सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की है. 14 वर्ष की आयु वर्ग में भी जिला और राज्य स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा.

सीएम सुक्खू ने कहा सरकारी स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार पिछले 20 महीने से कार्य कर रही है. ताकि युवा पीढ़ी का भविष्य बेहतर बनाया जा सके. हिमाचल प्रदेश गुणात्मक शिक्षा रैंकिंग में खिसककर 18वें स्थान पर पहुंच गया है. इसलिए वर्तमान सरकार शिक्षा में व्यापक व्यवस्था परिवर्तन कर रही है.

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की कमी दूर करने के लिए राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रही है, जिनमें स्मार्ट क्लास रूम, ऑडियो-वीडियो विजुअल टीचिंग और खेल जैसी सुविधाएं होंगी. इसके साथ ही स्कूलों को स्मार्ट यूनिफॉर्म अपनी मर्जी से चुनने का विकल्प दिया गया है.

ये भी पढ़ें:युवाओं के लिए खुशखबरी! हिमाचल में इस दिन होगा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन, जानें डिटेल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details