हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बिझड़ी में लोक निर्माण विभाग के नए उप-मंडल कार्यालय का उद्घाटन किया. सीएम ने कहा नए उपमंडल कार्यालय के खुलने से डढवाल क्षेत्र में सड़कों के रख-रखाव में सुधार होगा जिससे लोगों को लाभ मिलेगा. अब तक बड़सर उपमंडल में 600 किमी सड़कों के रख-रखाव का कार्यभार था लेकिन अब बिझड़ी में नया कार्यालय खुलने से लोक निर्माण विभाग ज्यादा प्रभावी तरीके से काम करने में सक्षम होगा.
मुख्यमंत्री ने 3.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 12 किलोमीटर लंबी बड़सर-शाहतलाई सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि हर साल शाहतलाई, दियोटसिद्ध और अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इस सड़क मार्ग से सुगम आवाजाही की सुविधा मिलेगी.
इसके अलावा 24 किमी लंबे सलौणी-दियोटसिद्ध सड़क मार्ग के विस्तारीकरण की आधारशिला भी रखी. इस कार्य पर 26.32 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह सड़क मार्ग अभी 3.2 मीटर चौड़ा है जिसका 5.5 मीटर तक विस्तारीकरण किया जाएगा.