शिमला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की एक बार फिर तबीयत खराब हो गई है. वह जांच के लिए दोबारा आईजीएमसी अस्पताल पहुंचे. सीएम को मंगलवार रात को करीब 9 बजे आईजीएमसी लाया गया.
रात करीब साढ़े आठ बजे अस्पताल प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया था. सीएम के सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री को लाने के लिए रोगी वाहन को भी भेजा गया था. डॉक्टरों की टीम इस दौरान रोगी वाहन में मौजूद थी.
सीएम सुक्खू स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे IGMC (ETV Bharat) सीएम को चेस्ट पेन की शिकायत
रात करीब 9 बजे मुख्यमंत्री को आईजीएमसी अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. डॉक्टरों की माने तो मुख्यमंत्री को छाती में दर्द की शिकायत थी. इसके साथ उन्हें और भी दिक्कतें थीं इसलिए उन्हें जांच के लिए अस्पताल लाया गया. सीएम सुक्खू के साथ कैबिनेट मंत्रा जगत सिंह नेगी और राजेश धर्माणी भी थे. इसके अलावा डॉ. बृज शर्मा भी ओकओवर से सीएम के साथ ही आईजीएमसी शिमला पहुंचे. उल्लेखनीय है कि गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के मुखिया डॉक्टर बृज शुरू से ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की बीमारी को मॉनिटर करते आ रहे हैं.
बता दें कि अभी तीन दिन पहले भी मुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आईजीएमसी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. उन्हें तब पेट में दर्द की शिकायत थी. उस दौरान डॉक्टरों ने सीएम का अल्ट्रासाउंड कर और अन्य रूटीन के टेस्ट करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी थी.
डॉक्टरों ने सीएम को आराम करने की सलाह दी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर आराम कर रहे थे. अब दोबारा मंगलवार शाम को फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई. हालांकि अभी अस्पताल प्रशासन की ओर से सीएम की तबीयत को लेकर कोई आधिकारिक बुलेटिन जारी नहीं किया गया है. डॉक्टरों की एक टीम मुख्यमंत्री के जांच और सभी तरह के टेस्ट करवाने में लगी हुई है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बीते साल भी बीमार हुए थे. उस समय भी उन्हें पेट में दर्द की शिकायत थी. उस दौरान वह आईजीएमसी में दाखिल रहे थे और बाद में इलाज के लिए दिल्ली एम्स गए थे जहां उन्हें स्वास्थ्य लाभ हुआ था.